रायपुर

कैट सीजी चैप्टर द्वारा महिला सुरक्षा-महिला सम्मान
23-Aug-2021 7:42 PM
 कैट सीजी चैप्टर द्वारा महिला सुरक्षा-महिला सम्मान

रायपुर, 23 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को देश भर में तेजी से चलाने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने देश भर के हजारों संगठनों में से कैट को चुना है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है।

श्री पारवानी ने बताया कि इस अभियान की विधिवत शुरुआत रक्षाबंधन से एक दिन पहले देश भर में महिला सुरक्षा - महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जाने से होगी। कैट सीजी चैप्टर प्रदेश कार्यालय में दृष्टि द विजऩ फाउंडेशन की महिलाओं का सम्मान किया गया। महामंत्री श्री सिंह ने सभी महिलाओं स्वागत किया तथा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। महिलायें पुरुष व्यापारियों को राखी बाँध कर भाई का दर्जा देंगी और पुरुष भाई एक संकल्प पत्र भर कर महिला एवं बेटियों का अभिभावक बन उनके सम्मान की रक्षा और उनकी सुरक्षा का वचन देंगे।

श्री पारवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर के बाजार एवं गली मोहल्ले में व्यापारियों की दुकानें हैं वो अपने बाजार में आने वाली महिलाओं तथा गली-मोहल्ले में रहने वाली बेटियों एवं महिलाओं के अभिभावक बनेंगे। बाजार में प्रत्येक एसोसिएशन एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगी और वो हेल्पलाइन नंबर बाजार में सभी प्रमुख स्थानों पर दिखाया जाए और यदि कोई महिला मुसीबत में उस हेल्पलाइन पर फोन करती है तो तत्काल एसोसिएशन के व्यापारियों का एक दस्ता उसकी मदद के लिए पहुंचे। श्री पारवानी ने यह भी बताया कि दूसरी ओर प्रत्येक देश के सभी बाज़ारों में महिला टॉयलेट की व्यवस्था की जाए इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर स्थानीय म्युनिसिपल कॉरपोर्रेशन आपकी सहायता करेंगे।

आप अपनी दुकान अथवा घर में कोई नौकर या नौकरानी रखते हैं तो उसका पुलिस सत्यापन अपने निकट के थाने से अवश्य कराएं। इस काम को जल्दी करने में स्थानीय थाने आपकी सहायता करेंगे। आपके बाजार अथवा शहर में कोई भी ऐसा स्थान हो जहाँ अँधेरा रहता हो, ऐसे स्थानों की पहचान करें और स्थानीय प्रशासन को लिखित में बताएं।

अपनी एसोसिएशन में एक महिला सुरक्षा टीम का गठन अवश्य करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news