रायपुर

राहुल गांधी संग बैठक पर पूर्व सीएम ने कहा, हम तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोग हैं...
24-Aug-2021 6:09 PM
राहुल गांधी संग बैठक पर पूर्व सीएम ने कहा, हम तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोग हैं...

रविन्द्र चौबे का पलटवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अगस्त। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रम पर कहा कि देखना है प्रदेश की राजनीति क्या करवट लेती है। हम तो दर्शक दीर्घा में बैठे हुए लोग हैं। धुंआ यदि चारों तरफ से उठ रहा है, तो कहीं न कहीं भीतर आग ही लगी होगी। ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। इस पर सरकार के मंत्री रविन्द्र चौबे ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दो साल बाद डॉ. रमन सिंह को कहना पड़ेगा कि जनता ने हमें दर्शक दीर्घा से बाहर कर दिया है।

पूर्व सीएम ने राहुल की बैठक पर कहा कि दिल्ली से जिनको उम्मीद है वो लोग वहां टिके हुए हैं। ढाई-ढाई साल का मुद्दा बार-बार आता है। कुछ ऐसी बातें बीच में आती है कि केंद्रीय नेतृत्व ने वादा किया था या नहीं। इसमें जो भी है कांग्रेस नेतृत्व को ही इसका फैसला करना है।

दूसरी तरफ, सरकार के प्रवक्ता पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दर्शक दीर्घा वाले बयान पर मंत्री चौबे ने किया पलटवार किया, और कहा वे 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें राजनीति के चतुर जानकार भी कह सकते हैं। वो खुद स्वीकार कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें ही दर्शक दीर्घा में बिठा दिया है। दो साल बाद उन्हें ट्रवीट करना पड़ेगा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने अब दर्शक दीर्घा से भी बाहर कर दिया है।  बैठक में राजनीतिक, और संगठन के विषयों पर हो रही है, इसमें रमन सिंह को दिक्कत क्यों है?

साय ने भी पूछे सवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 7 सवाल किए और कहा कि यह ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब छत्तीसगढ़ की जनता के साथ साथ कांग्रेस के नेता भी चाहते हैं और जिसका जवाब सिर्फ राहुल गांधी आप ही दे सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के फार्मूले का सच क्या हैं? इस सवाल का जावाब आपके अलावा और कोई नहीं दे सकता ऐसा कांग्रेस के नेता भी कहते हैं क्योंकि बंद कमरे में आप ही ने निर्णय किया था।

उन्होंने कहा कि 31 माह पूर्व सीएम की कुर्सी को लेकर क्या कोई सेमी फाइनल मैच हुआ था? क्या फाइनल मैच के लिए अपने सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को बुलाया हैं?

साय ने कहा कि राहुलजी लोकतंत्र की हत्या का आरोप भी लगाते रहते हैं, ऐसे में जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस सरकार पर अविश्वास प्रकट कर बहिर्गमन किया और आपकी सरकार उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाई तब किसके लोकतंत्र की रक्षा और किस लोकतंत्र की हत्या की गई?

क्या छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार पर भरोसा कर सकती हैं जबकि मंत्री द्वारा ही अविश्वास प्रकट किया जा चुका हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news