सरगुजा

प्रतीक्षा बस स्टैंड लखनपुर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा
11-Sep-2021 9:56 PM
प्रतीक्षा बस स्टैंड लखनपुर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 11 सितंबर। नवनिर्मित प्रतीक्षा बस स्टैंड में अतिक्रमणकारियों के द्वारा बेतरतीब खड़े वाहनों को खड़ा कर कब्जा कर लिया गया है। जिससे बसों के संचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं साथ ही बेतरतीब खड़े वाहने दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।स्थानीय बस स्टाफ सुजीत चौधरी के द्वारा बताया गया कि शासन के योजना अंतर्गत बहु प्रतिक्षित बस स्टैंड का निर्माण कराकर बसों का संचालन किया जा रहा था तो वह कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वाहन मालिकों के द्वारा ट्रकों व मालवाहक वाहनों को प्रतीक्षा बस स्टैंड में बेतरतीब तरीके से खड़ा किया गया है जिसके वजह से आए दिन बसों के संचालन करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

बसों में सफर करने वाले यात्रियों सहित दो पहिया चार पहिया वाहनों में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय बस स्टॉफो के द्वारा लखनपुर प्रतिक्षा बस स्टैंड के अंदर ट्रक,कार,पिकअप,ऑटो फोर व्हीलर तथा वाटर एटीएम के साथ ठेला गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर उनसे लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज किया जाता है।यही नहीं मारपीट की भी नौबत आ जाती है। साथ ही प्रतीक्षा बस स्टैंड के वाटर एटीएम मशीन के समीप ठेले टेंपो व फल फुल्की दुकानों का संचालन बेतरतीब तरीके से किया जाता है जिससे यात्रियों सहित बसों को बस स्टैंड से एनएच सडक़ जाने तक इस चौक पर कई बार दुर्घटना भी घटित हो चुकी है,जिसकी सूचना कई बार मौखिक रूप से नगर पंचायत लखनपुर व थाना को दी गई है लेकिन अब तक इन अतिक्रमणकारियों के ऊपर किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। स्थानीय बस स्टाफ के द्वारा पुलिस थाना तहसील कार्यालय नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देकर प्रतीक्षा बस स्टैंड में व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news