सरगुजा

युवक की हत्या, पूर्व होटल मालिक सहित 3 बंदी
16-Sep-2021 8:23 PM
युवक की हत्या, पूर्व होटल मालिक सहित 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 सितंबर। नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिले व अस्पताल में युवक की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच पड़ताल उपरांत हत्या के इस मामले में पूर्व होटल मालिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक व आहत प्रार्थी नानराम मझवार (28) पैगा थाना कम्लेश्वरपुर, हाल मुकाम अजिरमा थाना गांधीनगर में 27 जनवरी 2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्तमान में वह रेल्वे स्टेशन के पास प्रदीप गुप्ता के होटल में मजदूरी का काम करता है, इससे पूर्व वहीं पर संदीप विश्वकर्मा के होटल में काम करता था, जो समय पर पैसा न देने से संदीप विश्वकर्मा के होटल से काम छोडक़र प्रदीप गुप्ता के यहा काम कर रहा था।

गत 26 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे होटल बंद होने पर अपने काम से बोरसी डबरा की तरफ जा रहा था, तभी स्टेशन पास संदीप विश्वकर्मा,राजेश गोस्वामी, संतोष अग्रहरी स्टेशन पास मिले। संदीप विश्वकर्मा बोलने लगा कि तुम मेरे होटल में काम छोडक़र दूसरे होटल में काम कर मेरा होटल को दबा रहे हो और गाली देने लगा। प्रार्थी बोला कि गाली मत दो, तब भी तीनों बोलने लगे कि बहुत ज्यादा बोलता है, कहकर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट करने लगे।

मारपीट के दौरान प्रार्थी के दाहिने कंधे पर संदीप विश्वकर्मा ने पत्थर से मारा, संतोष अग्रहरी पत्थर से सिर पर मारा तथा राजेश गोस्वामी अपने चप्पल से चेहरे मार पीट किया है और धमकी दी है कि यहां से भाग जाओ नहीं तो तुमको जान से मार देगें और तीनों पकड़ कर रेल्वे पटरी की ओर ले जाकर छोड़ दिये तथा वहां से भाग गये।

गांव वाले ने होटल मालिक को सूचना दिया तो एम्बुलेस से उसे अम्बिकापुर अस्पताल ले जाकर इलाज कराये। तीनो के मारपीट से सिर चेहरा बाये कथा कमर तरफ चोट लगा था। मौत से पूर्व युवक ने घटना के बारे में होटल मालिक प्रदीप गुप्ता, पान ठेला वाले जितेन्द्र सिंह तथा आसपास अन्य लोगों को बताया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया जो इलाज के दौरान 7 फरवरी 2021 को उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने मामले को जांच में लिया था। पीएम रिपोर्ट में युवक की मृत्यु सिर में लगे चोट के कारण होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस जो पहले मारपीट का मामला दर्ज की थी। हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल उपरांत आरोपी संतोष सोनी (26) शांतिनगर विश्रामपुर जिला सूरजपुर वर्तमान निवास पुलिस लाईन बौरीपारा थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा, राजेश गोस्वामी (26) घुटरापारा वार्ड नं 22 थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा, वर्तमान निवास एकांत ढाबा प्रतापपुर जिला सूरजपुर, संदीप विश्वकर्मा (35) चरचा कालोनी नेपाल गेट थाना चरचा जिला कोरिया छग वर्तमान निवास सुभाषनगर अंबिकापुर विद्या निकेतन थाना गांधीनगर जिला सरगुजा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया।

 आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपियों को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकड़ा, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, अतुल सिंह, समिनुल हसन फिरदौसी, सुरेश गुप्ता अमृत सिंह, अनिल सिंह, म. आर. जयंती बड़ा सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news