रायपुर

रायल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक का आयोजन
22-Sep-2021 6:51 PM
रायल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक का आयोजन

रायपुर, 22 सितंबर। रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायपुर द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सहयोग से आज भारतीय फार्माकोपिया आयोग, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान और प्रशिक्षण का आयोजन  किया गया। फार्माकोविजिलेंस - रोगी सुरक्षा की ओर एक कदम के विषय पर है। 

इस कार्यक्रम में एम्स रायपुर से डॉ.एस. पी. धनेरिया एवं डॉ. नितिन रेवराम गायकवाड़ ने अपना व्याख्यान दिया।

डॉ. धनेरिया ने फार्मकोविजीलैंस के महत्व एवं एडवर्स ड्रग रिएक्शन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अध्यक्ष तोषण चंद्राकर और सचिव कमल चंद्राकर द्वारा सरस्वती पूजन से की गई। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार दाश द्वारा रखी गयी, जिसमें उन्होंने फार्मकोविजीलैंस में फार्मासिस्ट के उत्तरदायित्व और महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में   सहायक प्राध्यापक डॉ.रजनी कांत पनीक द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news