सरगुजा

प्रत्येक विकासखण्ड में 2 हजार टीकाकरण रोज कराएं-कलेक्टर
22-Sep-2021 7:33 PM
 प्रत्येक विकासखण्ड में 2 हजार टीकाकरण रोज कराएं-कलेक्टर

अम्बिकापुर, 22 सितंबर। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा है कि जिले में अब कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है जिससे टीकाकरण में तेजी लाना जरूरी है। जल्द से जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में 2 हजार टीकाकरण रोज कराएं। कलेक्टर ने यह निर्देश मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने कहा कि विकासखण्डों सहित शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाएं। अम्बिकपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में 17 से 20 टीकाकारण केंद्र बनाएं। उन्होंने कहा कि निगम के वार्डो में छूटे हुए हितग्राहियों की सूची तैयार करें। जिन मोहल्लों में टीकाकरण करना है वहां के लोगों को सूची के अनुसार दो दिन पहले से बताएं। मितानिन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छूटे हुए लोगां को केंद्र तक लाने के लिए प्रतिदिन का टारगेट दें। उन्होंने जनपद सी.ई.ओ., बी.एम.ओ. तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने लोग टीकाकरण के लिए छूटे हैं उनकी सही जानकारी रखें। इसके साथ ही छूटे हुए लोगां को कब टीका लगेगा इसकी जानकारी उन्हें दें। टीकाकरण के साथ ही कोविन एप्प में जरूरी प्रविष्टि करायें। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम अपने-अपने अनुभाग में ऐसे गांव को चिन्हांकित करें जहां टीकाकरण करने में कठिनाई आ रही है।

रिंग रोड में शीघ्र लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

कलेक्टर ने रिंग रोड में पूर्व में लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब हो जाने पर पुन: 51 उच्च गुणवत्ता के नए कैमरे लगाने के निर्देश छत्तीसगढ़ सडक़ विकास निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रिंग रोड में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाना जरुरी है इसलिए शीघ्र अनुमोदन प्राप्त कर जरूरी कार्यवाही करें।

सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में बनेगा हेलीपैड- कलेक्टर ने सीतापुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्के हेलीपैड निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि अब सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में इसी तरह के पक्का हेलीपैड बनाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियां को हेलीपैड निर्माण के लिए स्थल चयन हेतु एसडीएम से समन्वय करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news