रायपुर

अब वो वक्त आ गया है जो पिछड़ों की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा-अमरजीत
24-Sep-2021 7:40 PM
अब वो वक्त आ गया है जो पिछड़ों की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा-अमरजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर,24 सितंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर के राजीव भवन में आयोजित किया गया था। सम्मेलन में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और समापन के अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। 

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हम पिछड़े नहीं हैं हम बिछड़े हैं सभी ओबीसी के लोगों को सामने लाना होगा और कांग्रेस का हाथ मजबूत करते हुए, पूरे देश से भाजपा को उखाड़ फेंकना है,और राहुल गांधी को सत्ता के शिखर पर पहुंचाना है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे। विशेष अतिथि के रुप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, खाद्य निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला सहित छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सह प्रभारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी यह नारा सिर्फ कागजों में या चिल्लाने के लिए नहीं है, बल्कि इसे हम सब पिछड़ा वर्ग के साथियों को आत्मसात करना होगा।श्री भगत ने कहा कि अब वो वक्त आ गया है जो पिछडों की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा कांग्रेस पार्टी से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति संकल्पित रूप से जुड़ा हुआ है। प्रश्नचिन्ह तो पिछड़ा वर्ग पर लगता है यही पिछड़ा वर्ग प्रदेश में अपनी आबादी के हिसाब से सरकार बनाने का फैसला करती है।

अमरजीत भगत ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है, उसके पास अब कोई कहने के लिए बात नहीं है, वह कांग्रेस को थूककर बहा देने की बात करते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि कांग्रेस की जड़े बगैर जयचंद के नहीं हिलाई जा सकती।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद में आते ही 27 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पास कराया किंतु भाजपा की साजिश से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरक्षण की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में ओबीसी में तूफान आ जाना था लेकिन हम चुप हैं यह चिंता का विषय है।
सभा को संबोधित करते हुए खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि हमें यह गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।पदाधिकारियों की 4 पहिया वाहन में लगे हुए पद प्लेट देखता हूं, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़ा व पिछड़ा वर्ग कोष्टक में छोटा लिखा होता है,इससे हमें कोष्टक से बाहर लाकर बड़ा लिखना होगा, इसमें शर्म नहीं गर्व होना चाहिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंतिम व्यक्तियों के हृदय को छुआ है, अपनी विकास की नई गाथाएं स्थापित की है।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि आज पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का जनसैलाब राजीव भवन में दिखाई दे रहा है, इसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार सभी वर्ग के विकास के लिए सभी साथियों को एकजुट होकर कार्य करना है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों के विकास की बात करती है। इससे पूर्व सभा में उपस्थित मुख्यअतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रूप में पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अपने मुख्य अतिथि के आसंदी से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमें जीवन में यह सीख लेनी चाहिए छोटे से बड़ा बना जा सकता है, इतिहास उठाकर देखें तो पता चलता है कि छोटे-छोटे काम से व्यक्ति बड़ा बनते हैं।उन्होंने कहा कि पद लेकर इससे लेटर पेड तक सीमित नहीं रखना है बल्कि अपने कार्यों के माध्यम से संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना है।स्पष्ट वादिता जीवन को अनुशासित करती है।अच्छा काम करने वाला छोटे पद को बड़ा बना लेता है।उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग अधिक से अधिक कांग्रेसी जोडऩे का आह्वान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक प्रभारी दिनेश कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की सशक्त उपस्थिति के लिए सजग होकर कार्य करने की अपील की।उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी ठीक से काम नहीं करेगा उसे स्वयं इस्तीफा देना होगा या हम उसे बदल देंगे। 

दिनेश कुमार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग पूरे देश में महत्वपूर्ण विभाग हैं इसे हमें और भी मजबूती प्रदान करने के लिए ईमानदारी से कार्य करना होगा। आयोजित कार्यक्रम मे सभी जिलों से भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

सरगुजा जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा और बस्तर में संगठन को सशक्त बनाने की आवश्यकता है, इसमें वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेते हुए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोडऩा होगा, महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, और संगठन को हर पंचायत में पदाधिकारी बनाते हुए बूथ स्तर तक ले जाना होगा , तभी हम लोग इस बार से ज्यादा सीटें जीत सकेंगे, और रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बना सकेंगे।

सरगुजा से श्याम लाल उपाध्यक्ष एवं लक्ष्मी गुप्ता जिला अध्यक्ष 

छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की संख्या लगभग 54 प्रतिशत आबादी को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की कड़ी में राजीव भवन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।जिसमें सरगुजा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, बलरामपुर जिला अध्यक्ष नन्हेलाल गुप्ता, सूरजपुर जिला अध्यक्ष तुलसी यादव,कोरिया जिला अध्यक्ष अनिल जायसवाल, जशपुर जिला अध्यक्ष परमेश्वर यादव को बनाया गया है।

सरगुजा संभाग से प्रदेश पदाधिकारी के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल जायसवाल, प्रदेश सचिव इरफान सिद्दीकी,प्रदेश महामंत्री नचिकेता जायसवाल, महेन्द्र साहू, रविशंकर राजवाड़े,मेहंदी लाल यादव, राजेश यादव, चुरामन दास महंत को बनाया गया है। प्रदेश सचिव कमल कांत साहू, अवधेश गुप्ता, राम कृष्ण,नवीन जायसवाल, हीरा लाल यादव, संदीप कुशवाहा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news