रायपुर

करणी कृपा कंपनी पर कांग्रेस-भाजपा अपना दृष्टिकोण सार्वजनिक करें-किसान मोर्चा
24-Apr-2024 7:45 PM
करणी कृपा कंपनी पर कांग्रेस-भाजपा अपना दृष्टिकोण सार्वजनिक करें-किसान मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अपै्रल। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के कांग्रेस के शासन काल में महासमुंद के करणी कृपा प्रा.लि. पावर एवं इस्पात कारखाना के कारण गांव और जल-जंगल-जमीन, जनजीवन को क्षति  की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर क्षेत्र के किसानों ने आक्रोस जताया है।

 किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने पत्रकार से चर्चा कर बताया कि किसान मोर्चा के द्वारा इस क्षेत्र में पावर प्लांट से हो रहे नुकसान के लिए पूर्व में हासत्याग्रह, जन-जागरण कर पूर्व सीएम, महासमुंद के प्रभारी, ताम्रध्वज साहू सहित, विधायक, सचिव, जिलाधीश को लगातार प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत किया गया था। आंदोलनकारी अनिल दुबे, प्रदेश किसान नेता वेगेन्द्र सोनबेर ने गृहमंत्री को ज्ञापन दिया था।  जिलाधीश के साथ किसानों के समस्या रखने पर अपने को अयोग्य बताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया। पर मंत्री ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन अग्रेषित नहीं किया।

उन्होंने बताया कि आज पूर्व गृहमंत्री महासमुंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं छ.ग. संयुक्त किसान मोर्चा ने दो प्रस्ताव पास किया है जिसमें करणी कृपा प्रा.लि. पावर इस्पात कंपनी द्वारा, तुमगाँव परिक्षेत्र के 18 गाँवों एवं महासमुंद शहर एवं क्षेत्र के जिनके मकान कारखाना के धुंए से प्रदूषण होगा। उसके सफाई का भुगतान कारखाना संचालक निर्णय करना होगा। प्रत्येक घर को 6 हजार एवं 18 गांव के किसानों का खेत कृषि प्रभावित होने पर 12 हजार रूपये महीना देने की मांग की गई थी। आंदोलन के बाद भी कार्रवाई न करने से नाराज किसानों ने महासमुंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को वोट नहीं का मन बनाया है। साथ ही गाँव-गाँव विरोध दर्ज करने की चेतावनी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news