रायपुर

दूसरी कंपनी का फर्जी आईडी, डीपी बना धोखाधड़ी की, युवक बोकारो से गिरफ्तार
24-Apr-2024 3:57 PM
दूसरी कंपनी का फर्जी आईडी, डीपी बना धोखाधड़ी की, युवक  बोकारो से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अपै्रल।  वाट्सएप पर किसी दूसरी कंपनी का फर्जी आई.डी. व डीपी बना कर धोखाधड़ी करने वाले युवक को पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार किया है।

 हिमांशु श्रीवास्तव 39 वर्ष निवासी पार्थिव प्रोविंस कॉलोनी सरोना,  एसीबी इंडिया प्रा. लिमि. कम्पनी का कार्मिक है। उसने सिविल लाइंस साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। इसके मुताबिक  मोबाईल नम्बर 99555-18973 का धारक, एसीबी इंडिया कम्पनी के डॉयरेक्टर रूद्र सेन सिंधु का डीपी व फर्जी आई.डी. बना कर कम्पनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाकर धोखाधड़ी कर रहा। इस  रिपोर्ट पर  विवेचना दौरान सायबर सेल से तथ्यात्मक जानकारी ले आरोपी का पहचान होने पर पुलिस टीम को झारखण्ड भेजा गया। जहां आरोपी अनंत कुमार सिंह पिता रविन्द्र कुमार सिंह 33 वर्ष निवासी  प्रजापति पेट्रोल पम्प के पास, आल हेवेल्स अपार्टमेन्ट चिराचास, बोकारो, झारखण्ड को पकड़ा। उससे इस्तेमाल किए गए  रियल-मी कम्पनी का फोन एवं सिम नम्बर 99555-18973 जप्त किया।

उसे धारा 419, 420 भादवि 66(सी) 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत  गिरफ्तार  किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news