रायपुर

केंद्रीय विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश नहीं, दो पालियों में चल रही पढ़ाई
24-Apr-2024 3:55 PM
केंद्रीय विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश नहीं, दो पालियों में चल रही पढ़ाई

राज्य सरकार का आदेश नहीं मानते चेयरमेन डीआरएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अपै्रल। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है । लेकिन केंद्रीय विद्यालय संगठन के डब्ल्यूआरएस में कक्षाएं चल रही है। इस स्कूल के चेयरमैन डीआरएम होते हैं उन्होंने अभी छुट्टी की अनुमति नहीं दी है।

राजधानी रायपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के  तीन स्कूल संचालित हैं। एक डब्ल्यू आर एस, नवा रायपुर और डीडी नगर शाखा। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा  प्रदेश भर के लिए घोषित अवकाश आदेश डब्ल्यू आर एस शाखा को मान्य नहीं है। वहां कक्षाएं तीन तीन घंटे के लिए संचालित की जा रही हैं। वह भी 12 बजे तक । और इसी दौरान गर्मी की मार अधिक होती है । बच्चे घर लौटते वक्त लाल पीले हलाकान होकर आ रहे हैं। बताया गया है कि इस स्कूल के चेयरमैन रेल मंडल प्रबंधक  रायपुर हैं। उनकी ओर से अवकाश के संबंध कोई निर्देश नहीं दिया गया है । स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि वैसे मौसम उतना खराब नहीं है बारिश हो रही है । कुछ राहत भी है,फिर भी कक्षाएं 12 बजे तक ली जा रही हैं। वहीं बच्चों का भी कहना है कि हम आएंगे। उधर कलेक्टर के फोन कॉल के बाद नवा रायपुर स्कूल मंगलवार से बंद कर दिया गया है । वहीं प्रदेश के 37 केवी में से भी कुछ नें अवकाश घोषित कर दिया गया तो कुछ चल रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news