रायपुर

आयुष्मान योजना के 8 सौ करोड़ का भुगतान नहीं, इलाज बंद करेंगे अस्पताल
24-Apr-2024 7:42 PM
आयुष्मान योजना के 8 सौ करोड़ का भुगतान नहीं, इलाज बंद करेंगे अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अपै्रल।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ब्रांच की सामान्य सभा में मुख्य रूप से आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को पिछले कई महीनों से लंबित भुगतान को लेकर चर्चा हुई। सभी ने सर्वसम्मति से लम्बित भुगतान मिलने तक आयुष्मान योजना के तहत इलाज को बंद किये जाने पर  सहमति जताई। आईएमए के सदस्य प्रदेश के अन्य शाखाओं से भी बातचीत करेंगे ताकि वित्तीय प्रबंधन के अभाव में सीमित काम करने या बंद करने पर विचार किया जा सके।

 आई एम ए,रायपुर शाखा के पदाधिकारी पिछले 4 महीनों में स्वास्थ्य मंत्री, एसीएस से मुलाक़ात कर आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों के  लम्बित भुगतान के बारे में  अवगत करा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही भुगतान का आश्वासन दिया था। लेकिन इस पर तीव्र गति का प्रयास नहीं किया गया, जिससे अस्पतालों मे इस योजना हेतु रोष है ।

आई एम ए गरीब व ज़रूरतमंद लोगों के के इलाज के लिए प्रतिबद्ध है? लेकिन? अनियमित भुगतान की वजह से कर्तव्य का पालन करने में दिक्कतें आ रही हैं।  हरियाणा और गुजरात  में अस्पतालों ने अनियमित भुगतान की समस्या होने के कारण आयुष्मान योजना से मरीज़ों का इलाज पूर्णतया बंद कर दिया है। आई एम ए ने दूरस्थ एवं  कम सुविधा युक्त अस्पतालों में काम करने वाले सदस्यों को सलाह दी कि वो मरीज़ के इलाज करने में अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धता एवं इलाज की गुणवत्ता का ध्यान रखें।

आयुष्मान योजना में आ रही लगातार कठिनाइयों को लेकर प्रदेश स्तर का डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल शासन स्तर पर अधिकारियों से मिलेगा। यह जानकारी हॉस्पिटल बोर्ड ढ्ढरू्र रायपुर के अध्यक्ष डॉ  अनिल जैन,  महासचिव डॉ दिग्विजय सिंह ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news