बस्तर

बापू को याद कर सरकार को शराबबंदी का वादा दिलाया याद
03-Oct-2021 9:41 PM
बापू को याद कर सरकार को शराबबंदी का वादा दिलाया याद

जगदलपुर, 3 अक्टूबर। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस जे शहर अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व व शहर मंडल अध्यक्ष शोभा गंगोत्रे, शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष धीरज जानी ग्रामीण जिला अध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल की संयुक्त अध्यक्षता में महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी मूर्ति में माल्यार्पण कर देश की आजादी में उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

वहीं शहर के शराब दुकान के समक्ष प्रतिरोध स्वरूप राज्य सरकार द्वारा चुनावी घोषणापत्र में शराब बंदी के वादे को याद दिलाते हुए बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भगवान द्वारा सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए शराबबंदी की मांग को पूरा करने की अपील की गई।

राज्य सरकार की योजनाओं के तहत बस्तर व सरगुजा में ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आदिवासी बालिकाओं को जीएनएम प्रशिक्षण दिलवा भर्तियों में प्राथमिकता दिए जाने के सरकारी वादे के वादाखिलाफी के विरोध में छात्र संघ द्वारा जारी धरना प्रदर्शन को बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा समर्थन देते हुए मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद, ग्रामीण जिला अध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष धीरज जानी, जगदलपुर शहर मंडल अध्यक्ष शोभा गंगोत्रे ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य सरकार की वादाखिलाफी के चलते न केवल जगदलपुर शहर व ग्रामीण इलाकों में शराब माफियों ने अपना शिकंजा बना लिया है तो ग्रामीण अंचलों में लचर स्वास्थ व्यवस्था में सुधार हेतु सरकारी भर्तीयों में बस्तर के जीएनएम छात्रों को समायोजन या प्राथमिकता नहीं दिया जाना राज्य सरकार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय जिम्मेदारों का बस्तर के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के प्रति उदासीनता लचर कार्यशैली व गंभीर लापरवाही दर्शाता है। यदि राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र को शब्द दर शब्द जनहित में पूरा नहीं करती है व छात्रों की मांग को न्याय नहीं करती है तो जन-जन तक जन-जागरूकता फैलाकर सडक़ पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया, शहर मंडल अध्यक्ष शोभा गंगोत्री, महिला मोर्चा अध्यक्ष धीरज जानी, उपाध्यक्ष संगीता सरकार, ग्रामीण जगदलपुर ब्लाक अजय बघेल,लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी सेठिया, भुजबल बघेल, मोहन मौर्य, धनशाय बघेल, कोषाध्यक्ष पुजा गुरूदत्ता, अंकिता गुरूदत्वा,चंदा खुदराम,मधुवला साहू, पीतम नाग, किरण देवांगन, गणेश नाग, सुभाष बघेल,दैतारी पवन, धनीराम, संतोष बघेल, पाकलू कश्यप, बुदरू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news