बस्तर

बस्तर टाइगर बटालियन से दहशत में नक्सली
03-Oct-2021 9:48 PM
 बस्तर टाइगर बटालियन से दहशत में नक्सली

नक्सली नेता ने प्रेसनोट जारी कर फोर्स में भर्ती न होने की दी चेतावनी
एसपी ने नक्सलियों को दिया जवाब, कहा- यही नौजवान नक्सलियों का करेंगे खात्मा

किरंदुल, 3 अक्टूबर। दंतेवाड़ा के पुलिस कारली लाइन में बस्तर टाइगर बटालियन फ़ोर्स में भर्ती के लिए चल रहे प्रशिक्षण के विरोध में माओवादी की दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेसनोट जारी कर ग्रामीण युवक-युवतियों को इसमें शामिल नहीं होने का फरमान जारी किया है।

वहीं नक्सलियों के प्रेस नोट का जवाब देते हुए एसपी दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि नक्सली संगठन अब अंतिम सांसें ले रहा है और उनमें बौखलाहट है। उनको डर है कि अब अंदरूनी क्षेत्र से युवक-युवती फोर्स में शामिल हो जाने से नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा। जो युवक युवती ट्रेनिंग ले रहे हैं, जल्द बस्तर टाइगर बटालियन में शामिल होकर उनका आमना-सामना नक्सलियों से होगा।

नक्सलियों के सचिव देवा उर्फ साईंनाथ ने प्रेस नोट जारी कर युवक-युवतियों को फोर्स में न शामिल होने की धमकी दी है, वहीं अंदरूनी क्षेत्र से दो हजार की संख्या में युवक-युवती प्रशिक्षण ले रहे हैं।

एसपी ने नक्सलियों से अपील की कि वह मुख्यधारा में शामिल हो कर घर वापसी करें, अन्यथा मुठभेड़ हुई तो मारे जाएंगे। नक्सलियों में डर है कि ग्रामीण नौजवान फोर्स में शामिल हो गए तो उनका खात्मा निश्चित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news