बस्तर

बस्तर पुलिस ने बम निरोधक और डॉग स्क्वॉड के साथ की सघन चेकिंग
05-Oct-2021 9:03 PM
बस्तर पुलिस ने बम निरोधक और डॉग स्क्वॉड के साथ की सघन चेकिंग

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 अक्टूबर। त्योहारी सीजन के मद्देनजर बस्तर पुलिस ने सघन जांच शुरू कर दिया है, जिसके चलते आज बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड दोनों को लेकर अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों में सर्चिंग की।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर बस्तर पुलिस के द्वारा एहतियातन तौर पर शहर के संवेदनशील  स्थानों पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है, आगामी समय में बस्तर दशहरा , नवरात्रि, दिवाली, ईदमिलादुन्नबी एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रवास के मद्देनजर शहर के प्रमुख स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, दशहरा कार्यक्रम स्थल, एवम आसपास के क्षेत्र में  बम डिस्पोजल टीम, और डॉग स्क्वॉड के साथ जगदलपुर पुलिस द्वारा चेकिंग किया गया है, इसके अलावा शहर के  प्रमुख होटल, लॉज ,रुकने के सराय की भी चेकिंग किया, एवं रुकने वाले लोगों एवं आवाजाही के कारणों की भी तस्दीक किया जा रहा है, साथ ही जगदलपुर पहुँचने और बाहर जाने के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल लगाकर बाहर से आने वाले वाहनों, सामानों  एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है, इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजार स्थल संजय बाजार, गोल बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों की सघन चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही मुसाफिरों की चेकिंग कर ,गुंडा और निगरानी बदमाशों के गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news