बस्तर

निगम के अंदर संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले पार्षदों को तुरन्त निष्कासित किया जाय-तरुणा
06-Oct-2021 5:00 PM
निगम के अंदर संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले पार्षदों को तुरन्त निष्कासित किया जाय-तरुणा

जगदलपुर, 6 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने निगम सदन के अंदर पार्षदों के बीच में हुई हाथापाई की कड़ी निंदा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 4 अक्टूबर को जगदलपुर नगर निगम के सदन में जो शर्मनाक कृत्य कांग्रेस के पार्षदों ने किया, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। 

यह एक आदर्श लोकतंत्र के लिए कलंक के समान है। हमारे जनप्रतिनिधियों को यह ज्ञात होना चाहिए कि नगरीय निकाय का यह सदन वाद-विवाद करने के लिए है, हिंसा के लिए यहाँ कोई स्थान नहीं है। यह हाल तो तब है, जब इन प्रतिनिधियों ने दो दिन पूर्व ही बापूजी की मूर्ति के पास जाकर उनसे आशीर्वाद लिया है। 

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, समस्त विश्व हमसे सीखता है और हमारे यहीं ऐसी घटनाएं घटती रहीं तो जो हम आदर्श लोकतंत्र होने का दंभ भरते हैं, वह निरर्थक साबित हो जाएगा। हम जनता से भी यह अपील करते हैं कि वो ऐसे लोगों को चुनाव जिता कर सदन में न भेजे, जिनको अनुशासन का अर्थ ही न पता हो। आम आदमी पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

आगे तरुणा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि ये पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व भी बीजेपी और कांग्रेस के ऐसे अशोभनीय कृत्य बस्तर के जगदलपुर के अंदर देखने को मिला जो आज तक कभी नहीं हुआ। दोनों पार्टीयां सत्ता के नशे में जनता का हित भूल कर एक अलग गुंडागर्दी की राजनीति बस्तर में स्थापित करने पर आमादा है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। इस अशोभनीय कृत्य को देखते हुए अब जनता को भी समझना होगा कि दारू मुर्गे पैसे से हट कर सही लोगों को चुने, नहीं तो ये गुंडागर्दी सदन से मोहल्ले और गली में आने में वक्त नहीं लगेगा। आज जनता को सोचना होगा कि शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी भ्रष्ट्राचार से लडऩे वाले जनप्रतिनिधि चाहिए या ऐसे लोकतंत्र की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाले जनप्रतिनिधि।

आम आदमी पार्टी इस कृत्य पर मांग करती है कि ऐसे हरकत कर सदन की गरिमा को तार तार करने वाले पार्षदों को तुरन्त निष्काषित किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news