बस्तर

पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के निर्देश
07-Oct-2021 8:41 PM
पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली पर्यटन समिति की बैठक

जगदलपुर, 7 अक्टूबर। कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर जिले में ईको टूरिज्म के कार्य के सफल संचालन हेतु पर्यटन स्थल चित्रकोट के एथेनिक रिसोर्ट में 7 अक्टूबर को पर्यटन समिति की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को ईको टूरिज्म के परिकल्पना को साकार करने तथा बस्तर के मनोरम प्राकृतिक सुन्दरता और पर्यटन का लुत्फ उठाने हेतु सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पर्यटन स्थलों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने पर्यटकों को जरूरी सुवधिाएं मिल सके इसके लिए पर्यटन सर्किट में शामिल सभी स्थानों में अधोसंरचना से जुड़े चिजों को शीघ्र पुरा करने तथा आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। जिससे की यहां आने वाले पर्यटक बेहतर छवि लेकर जाए। श्री बंसल ने पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने तथा सभी सुवधिाएं सुनिश्चित करने जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं ग्राम पंचायतों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए। जिससे की सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।

बैठक में एसडीएम लोहण्डीगुड़ा नरेन्द्र पैकरा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलाश कोड़ोपी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एके सिंह, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री देवांगन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news