रायपुर

चावल वितरण के नाम पर भाजपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन नौटंकी मात्र-कांग्रेस
09-Oct-2021 6:34 PM
चावल वितरण के नाम पर भाजपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन नौटंकी मात्र-कांग्रेस

रायपुर, 9 अक्टूबर। भाजपा द्वारा चावल वितरण में गड़बड़ी बताकर किए गए प्रदेशव्यापी प्रदर्शन पर तीखा पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, मुद्दा विहीन भाजपा बेबुनियाद, तथ्यविहीन आरोपों के आधार पर जनता में भ्रम पैदा कर गुमराह करने का असफल प्रयास कर रही है। भूपेश सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना के साथ जनता से किए गए वायदों को पूरा करते हुए अग्रसर है। भाजपा का यह प्रदर्शन नौटंकी मात्र है, झूठे आरोप है।

 कोरोना काल से उपजे संकट के दौर में भाजपा मोदी सरकार की बेरूखी को देखते हुए, पूर्व से ही कांग्रेस भूपेश सरकार ने गरीबों को 35 किलो चावल मुफ्त वितरण देना शुरू करवाया था। बाद में केंद्र सरकार ने 5 किलो चावल देने की घोषणा की थी। केंद्र, राज्य के केवल 51. 20 लाख राशन कार्डधारियों के लिए प्रधानमंत्री योजना का निशुल्क चावल का आवंटन दिया गया है जबकि राज्य शासन द्वारा 58.91 लाख परिवारों को निशुल्क चावल का वितरण नवंबर 2021 तक किया जाएगा इससे स्पष्ट है कि केंद्र से प्राप्त आवंटन से अधिक चावल का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जा रहा है, तथा अतिरिक्त वितरण किए जा रहे चावल की सब्सिडी राज्य शासन द्वारा वाहन की जा रही है।

तिवारी ने कहा कि छग देश का पहला राज्य है जहां आबादी की 97 प्रतिशत जनसंख्या को राज्य में पहली बार कांग्रेस भूपेश सरकार सर्वभौम पीडीएस के तहत अंत्योदय, अन्नपूर्णा, निराश्रित, नि:शक्तजन, एपीएल वर्ग को खाद्यान्न का लाभ दे रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news