सरगुजा

शराब दुकान के पास चखना दुकानों में आग लगाकर किया नष्ट
09-Oct-2021 8:11 PM
  शराब दुकान के पास चखना दुकानों में आग लगाकर किया नष्ट

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 9 अक्टूबर। शुक्रवार की रात शहर के गंगापुर स्थित शासकीय शराब दुकान के आसपास संचालित अवैध चखना दुकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। शराब दुकान के आसपास स्थित चखना दुकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है। उस वक्त तक लगभग बंद हो चुकी दुकानों पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस व आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर चखना दुकानों में आग लगा दी। तिरपाल व बांस उखाड़ कर आग के हवाले कर दिया।

दरअसल शुरू से ही यह शराब दुकान विवादों में रहा है। इस शराब दुकान को हटाने की मांग लगातार स्थानीय कर रहे हैं। शुक्रवार देर शाम अचानक पुलिस और आबकारी विभाग की टीम गंगापुर शराब दुकान पहुंची और शराब दुकान के आसपास संचालित अवैध चखना सेंटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग खासकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई बहुत पहले की जानी थी।

चखना दुकानों और यहां बैठ कर शराब पीने वाले शराबियों से स्थानीय लोगों बहुत परेशान थे, वहीं पुलिस और आबकारी अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना चखना दुकानों को पहले ही दे दी गई थी। आबकारी अधिकारी का कहना है कि शराब दुकान के 500 मीटर की दूरी तक कोई भी चखना दुकान संचालित नहीं की जा सकती है। संचालित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news