रायपुर

तीसरी बटालियन के अफसर-जवानों ने किए खारून तट के कचरों की सफाई
10-Oct-2021 6:05 PM
  तीसरी बटालियन के अफसर-जवानों ने किए खारून तट के कचरों की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अक्टूबर। तीसरी वाहिनी के सेनानी धर्मेन्द्र सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान के तर्ज पर खारुन नदी के रिवर फ्रंट व्यू की सफाई बटालियन के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा किया गया था। जिसमें सभी अधिकारी व जवानों द्वारा साफ सफाई नियमित किए जाने का संकल्प लिया था।

बटालियन के अधिकारी व जवानों द्वारा दुर्ग सीमान्तर्गत खारुन नदी पर बने (पचरी) नदी का किनारा अत्यंत कचरे से डंप व एकत्रित होने की सूचना सेनानी धर्मेन्द्र सिंह (भापुसे) को अवगत कराएं जाने पर 10 अक्टूबर को सेनानी महोदय के निर्देशन में खारुन नदी के तट की साफ सफाई अधिकारी व जवानों द्वारा किया गया। नदी के किनारे की गई सफाई को देखते हुए महादेव घाट के समिति के सदस्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साफ सफाई में समिति द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने का भी आश्वासन दिया गया।

उक्त अभियान में धर्मेन्द्र सिंह (भापुसे) सेनानी,  संजय दीवान, विजय तिर्की सहायक सेनानी, केपी जोशी, हरनाथ विमल सीसी, चंद्रशेखर तिवारी सूबेदार, संतोष साहू  उनि, नीरज पारा, विनोद मिश्रा, मनप्रसाद पीसी, दिनेश कोशले एपीसी, कमलेश यदु सउनि अ एवं बटालियन के जवानों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news