सरगुजा

बीमारियों का मूल कारण नशा है, जो समय से पहले मौत की ओर ले जाता है-पावले
10-Oct-2021 10:56 PM
बीमारियों का मूल कारण नशा है, जो समय से पहले मौत की ओर ले जाता है-पावले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 10 अक्टूबर। सरगुजा के कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में एवं सरगुजा जिला के उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के डी के राय के मार्गदर्शन में समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के द्वारा में 2  से 8 अक्टूबर तक गांधी जयंती दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत सरगुजा जिला के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया। नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम अभियान का समापन 8 अक्टूबर को जमगला जागृति संगठन समिति जमगला द्वारा संचालित विद्यालय जागृति विद्या मंदिर में समापन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है इससे समाज में अनेकों अपराध पनपते हैं। सभी अपराधों का जड़ कहीं न कहीं नशा ही होता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक शिवब्रत पावले ने कहा कि नशा से ही कई गम्भीर बीमारी होती है। सभी बीमारियों का मूल कारण नशा ही है, जो आदमी को समय से पहले मौत की ओर ले जाता है। इसलिये हम सभी को अपने परिवार, समाज, गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प करना चाहिये। इस दौरान शिवब्रत पावले द्वारा स्वरचित नशा त्यागने हेतु नशा मुक्ति गीत गाकर नशा से होने वाली परेशानी के बारे जानकारी प्रदान किया।

इस अवसर जमगला जागृति संगठन समिति जमगला के सचिव भीरू सिंह पैकरा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है। हमें अपने आस पास नशा मुक्त होने का प्रयास करना चाहिए।

जमगला जागृति संगठन समिति के उपाध्यक्ष रामनारायण सिंह ने कहा कि आजकल प्राय: सभी गांवों में छोटे-छोटे बच्चे गुटका पाउच, तम्बाकू और सिगरेट पान ठेले में लेते हुए दिख जाते हैं।

हमें इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए, समाजसेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा नशा मुक्त सरगुजा बनाने हेतु निरंतर कार्य पिछले अनेक वर्षों से किया जा रहा है, हम सभी लोग भी नशा मुक्ति हेतु प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति पंम्पलेट का वितरण किया गया, जिसमें नशा से होने वाली बिमारियों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया। समापन कार्यक्रम में अंचल सिन्हा, भीरू पैकरा, अमित मिश्रा, कमल अग्रवाल, अमित सिंह, बैरिक ठाकुर, शैलेन्द्र , आकाश साहू, बजरंग बली, रामेश्वर कुशवाहा, शिवप्रसाद कुशवाहा, पनमेश्वर सिंह, भीमदास, संत कुमार सिंह, प्रवेश सिंह, अमृत सिंह, दुरपति सिंह, ज्ञानेश्वरी कुशमिला राजवाड़े, दुर्गा सिंह, अलका ,कौशल, बालकेश सहित अनेक लोगों का सराहनीय योगदान रहा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने जारी विज्ञप्ति में दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news