सरगुजा

नगर में दुर्गा उत्सव की धूम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भंडारा
13-Oct-2021 8:27 PM
नगर में दुर्गा उत्सव की धूम  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,13 अक्टूबर। विकासखंड के शिव मंदिर प्रांगण उदयपुर केदमा सलका खम्हरिया तथा अन्य जगहों पर दुर्गा उत्सव की धूम मची हुई है। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

7 अक्टूबर से नवरात्रि का त्यौहार विकासखंड उदयपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिव मंदिर प्रांगण उदयपुर में भव्य पंडाल में विराजी मां दुर्गा की प्रतिमा बरबस ही अपनी ओर भक्तों को आकर्षित करती हैं। प्रतिदिन यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। दुर्गा पूजा समिति उदयपुर की ओर से पूजा के पश्चात लोगों के लिए प्रसाद का व्यवस्था भी किया जा रहा है

आरती के पश्चात रात 8 से 10 बजे तक गरबा नृत्य भी माताओं एवं महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, बच्चियां भी इन में भाग ले रही हैं। विधिवत पूजा अर्चना लोगों द्वारा किया जा रहा है ।रविवार को प्रमोद कश्यप एवं उनके परिवार के द्वारा, सोमवार को साहू समाज की ओर से तथा मंगलवार को शारदा महिला मंडल उदयपुर द्वारा भंडारा कराया गया। यहां लगभग 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने अपनी सेवाएं देकर भंडारा का प्रसाद लोगों को उपलब्ध कराया है।

प्रतिदिन दोपहर 12 बजे करीब से चलने वाला भंडारा देर शाम तक चलता है। कतारबद्ध होकर लोग प्रसाद ग्रहण करने आ रहे हैं। समिति के लोगों द्वारा इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 रात को बतौली के बाल कलाकार प्रियांशु मिश्रा ने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। हिंदी तथा छत्तीसगढ़ी भक्ति गीतों का ऐसा गायन प्रस्तुत किया लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। इस दौरान बाल कलाकार को लोगों ने नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया। लाल चुनरी ओढ़ाकर बाल कलाकार का अभिनंदन शेखर सिंह देव सुखराम यादव रिंकू पांडे देशराज अग्रवाल गुरु वचन सोनी दिलीप गुप्ता श्यामलाल जायसवाल एवं सुभाष जायसवाल द्वारा किया गया

शारदीय नवरात्र के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति उदयपुर, युवा मित्र मंडली, शारदा महिला मंडल तथा अन्य लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news