सरगुजा

उरकेला के जंगल में पहुंचे हाथी
26-Oct-2021 7:25 PM
उरकेला के जंगल में पहुंचे हाथी

अम्बिकापुर, 26 अक्टूबर। सोमवार को अंबिकापुर के समीप पहुंचे 27 हाथियों का दल रात में जंगल के रास्ते शहर से दूर चला गया है। आज दोपहर हाथियों दल लुण्ड्रा विकासखंड के उरकेला के जंगल में अपना डेरा डाले हुए हैं। वन विभाग द्वारा हाथियों की सतत निगरानी की जा रही है।

गौरतलब है कि शहर से लगे लोधिमा, लब्जी गांव में 27 हाथियों का नया दल सोमवार की सुबह पहुंचा था। हाथियों का दल धान की फसल रौंदते हुए आगे बढ़ता रहा। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। सूचना पर वन विभाग के बड़े अधिकारी के अलावा प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और गांव को खाली कराया। सोमवार को हाथियों का दल ग्राम जगदीशपुर के चिटकीपारा स्थित एक जलाशय के पास आराम कर रहा था। देर शाम तक यह दल लालमाटी के पास था। मंगलवार की दोपहर लाल माटी के आगे लुंड्रा वन परिक्षेत्र के उरकेला के जंगल में पहुंचकर अपना डेरा जमा हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news