महासमुन्द

करंट से युवक की मौत, सुपरवाइजर पर 3 माह बाद मामला दर्ज
01-Dec-2021 4:45 PM
करंट से युवक की मौत, सुपरवाइजर पर 3 माह बाद मामला दर्ज

महासमुंद, 1 दिसंबर। तीन महीने पूर्व करंट की चपेट में आने से हुए युवक की मौत सुपरवाइजर की लापरवाही से होना पाया गया है। पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले का खुलासा मर्ग जांच में हुआ है। मामला बसना थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक सुपरवाइजर के द्वारा कराए जा रहे काम के समय उसने बिजली विभाग से अनुमति नहीं ली थी और न ही उस वक्त लाइनमैन मौके पर उपस्थित था। बसना पुलिस के अनुसार 5 सितंबर को जातापारा में ग्राम लमकसा निवासी कुंजराम डड़सेना 29 साल, पिता शनिराम डड़सेना सिंघनपुर केबल वायर का फिटिंग का कार्य कर रहा था। सुपरवाइजर उत्तम नायक की ओर से काम कराया जा रहा था जो विद्युत विभाग के लाइनमैन की अनुपस्थिति व बिना किसी अनुमति के कार्य करा रहा था। इसके चलते कुंजराम डड़सेना की मृत्यु हो गई। मर्ग जांच पर ग्राम परवानी थाना सांकरा उत्तम नायक पिता इंद्रजीत नायक द्वारा लापरवाही व उपेक्षापूर्ण कार्य कराने से कुंजराम डडसेना की विद्युत करेंट लगने से मृत्यु होने का मामला पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में सुपरवाइजर के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news