सरगुजा

स्काउट्स-गाइड्स का तीन दिनी तारुण्य वार्ता प्रशिक्षण
04-Dec-2021 7:32 PM
स्काउट्स-गाइड्स का तीन दिनी तारुण्य वार्ता प्रशिक्षण

अम्बिकापुर,4 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चंद्राकार के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय तीन दिवसीय तारुण्य वार्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में सरगुजा संभाग के राजमोहनी देवी सभागार अम्बिकापुर शहर में किया गया है। इस प्रशिक्षण में सरगुजा संभाग के प्रत्येक जिले के सभी ब्लॉकों से एक-एक स्काउटर एवं गाइडर समन्यवक के रूप में शामिल हुए है, साथ ही सरगुजा जिले के पुलिस विभाग से भी प्रशिक्षण हेतु शामिल हुए हंै।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम स्काउटिंग परम्परा अनुरूप अतिथियों एवं यूनिसेफ़ की टीम का स्वागत स्काफऱ् पहनाकर एवं पुष्गुच्छ भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य सचिव विनोद खांडेकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा पपिंदर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त सरगुजा अजय अरुण मिंज, यातायात टी.आई साथ ही प्रदेश यूनिसेफ़ प्रशिक्षण टीम से नेहा सिंह, राज शेखर नायडू, केतन फ्रांसिस राज्य मुख्यालय स्टॉफ के रूप में शत्रुघ्न साहू, दिलीप पटेल उपस्थित थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों को बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं उनके अधिकारों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान कर समन्यवयक के रूप में तैयार करना है, जिससे ये समाज मे महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए फैली कुरूतियों को दूर कर सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यवस्थापक के रूप में जिला सचिव महेद्र सिंह,जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा योगेश विश्वकर्मा, बलरामपुर डीओसी जयपाल विश्वकर्मा, कोरिया डीओसी नागेश्वर साहू, जिला प्रशिक्षक स्काउट्स/गाइड्स मनीष गुप्ता, कविता श्रीवास्तव, ब्लॉक सचिव मैनपाठ अरविंद तिग्गा, सीनियर गाइडर पुष्पिका मिज़, मनीषा तिर्की, मंगल पांडेय ओपन रोवर क्रू से रोवर लीडर प्रमोद भगत, सचिन यादव, महेश तिवारी, स्काउटर रंजन सोनी, समय लाल चौहान, सीनियर रोवर शुभम सिंह, गोपाल सिंह, रेंजर लीडर अंजना प्रजापति,सीनियर रेंजर शिखा पांडेय, रोज़ी परवीन उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news