महासमुन्द

गौठानों और चारागाहों में सुरक्षा के लिए की जाएगी तार फेंसिंग
07-Dec-2021 6:14 PM
गौठानों और चारागाहों में सुरक्षा के लिए की जाएगी तार फेंसिंग

शालाओं में 40 अतिरिक्त कक्ष का होगा निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,7 दिसंबर। खनिज संस्थान न्यास शासी समिति की शनिवार को हुई बैठक में वर्ष 2021.22 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसमें उच्च और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के 8 करोड़ 97 लाख रुपए के विकास कार्य होंगे। जिसमें स्कूल शालाओं में 40 अतिरिक्त कक्ष  निर्माण हेतु 1.62 लाख का अनुमोदन किया गया। वहीं जिले के कन्या छात्रावासों में छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से 40 सीसीटीवी कैमरा स्थापना के लिए 62 लाख रुपए अनुमोदित किए गए। स्कूली बच्चों के 40 मध्यान्ह भोजन हट बनेगी। इसके लिए समिति द्वारा 8 लाख रूपये की मंजूरी दी गयी है।

मालूम हो कि शनिवार को कलेक्टर एवं खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष डोमन सिंह की अध्यक्षता में शासी समिति की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुई। शासी समिति के पुनर्गठन के बाद समिति की यह पहली बैठक थी। बैठक में समिति सदस्य लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.आलोक सहित शासी समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उक्त बैठक में कौशल विकास एवं रोजगार के क्षेत्र में उपकरण क्रय के लिए जिले के पांच आईआईटी के लिए कम्प्यूटर को छोडकर 7.7 लाख रुपए के हिसाब से 35 लाख रुपए के प्रस्ताव को हरी झण्डी मिली। खनिज संस्थान न्यास शासी समिति ने जिले के 100 गौठानों में मवेशियों को खिलाने पैरा या घास को छोटे टुकड़ों में काटने के लिए चॉपरकटर मशीन और 66 वेटरनरी ट्रेविस के लिए 20.20 लाख रुपए अनुमोदन किया। वहीं 118 गौठानों में सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग 2 करोड़ की राशि और 100 चारागाहों में भी तार फेंसिंग के लिए एक करोड़ रुपए अनुमोदित किए। 

समिति ने जिले के समस्त विकासखण्डों में बायोगैस संयंत्र स्थापना के किए 27 लाख रुपए मंजूर किए। इसी तारह जिले में 100 बाजार चबूतरा निर्माण स्थापना के लिए 33 लाख और बिहान अंतर्गत सी मार्ट के लिए 30 लाख रुपए का भी अनुमोदन किया। नहर लाईनिग का काम एक करोड़ की राशि से होगा, इस प्रस्ताव को भी मंजूर किया। जिले में 100 मुक्तिधाम बननेे का भी प्रस्ताव पारित हुआ। खनिज संस्थान न्यास के शासी समिति द्वारा जिले के एक सौ गौठानों में बोर खनन के लिए 50 लाख की राशि मंजूर की। वहीं निशक्तजनों के उपकरण के लिए भी 50 लाख का प्रस्ताव पास किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news