राजनांदगांव

भाजपा नेता टांडिया ने अग्रिम जमानत के लिए खटखटाया जिला न्यायालय का दरवाजा
17-Dec-2021 1:05 PM
भाजपा नेता टांडिया ने अग्रिम जमानत के लिए  खटखटाया जिला न्यायालय का दरवाजा

मानपुर पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि के पूर्व मामलों का भी चिट्ठा दस्तावेज में जोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
नौकरी लगाने के नाम पर एक युवती से धोखाधड़ी के आरोपी मानपुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि राजू टांडिया ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाया है। पुलिस ने भी आरोपी के पूर्व कारगुजारियों से जुड़े मामलों का एक पुलिंदा तैयार कर अदालत में पेश करने की तैयारी की है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजधानी रायपुर में भी टांडिया के विरुद्ध पैसे के लेनदेन से जुड़े मामले दर्ज हैं। रायपुर पुलिस से संपर्क कर टांडिया को आदतन जालसाज के रूप में पुलिस ने अदालत में दस्तावेज पेश करने की तैयारी की है। टांडिया पर नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षित युवती से 65 हजार रुपए लेने का आरोप है। इसके बाद पुलिस तक युवती ने मामला पहुंचाया।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष होने तथा सांसद प्रतिनिधि का रौब दिखाकर राजू टांडिया कथित रूप से क्षेत्र में युवाओं को छलते रहे हैं। उनका पुलिस से भी वाद-विवाद होता रहा है। सूत्रों का कहना है कि अंदरूनी इलाकों में किसी भी मामले में दखल देने की वजह से टांडिया  पुलिस की राह में परेशानी खड़ी करते रहे हैं। हाल ही में मदनवाड़ा, खडग़ांव और औंधी थाना प्रभारी के विरुद्ध हुई विभागीय कार्रवाई के पीछे टांडिया ने ही मुद्दों को हवा दी थी। उस पर नक्सल मामलों में भी दखलांदाजी का आरोप है।

इधर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में अपराध दर्ज करने के बाद आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन आरोपी ने स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन जमा किया है। अदालत के निर्देश पर पुलिस ने डायरी पेश कर दी है। जिसमें आरोपी के अन्य आपराधिक मामलों के दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news