राजनांदगांव

मानपुर-मोहला में सिंचाई उपयंत्री के सभी पद खाली
26-Jul-2024 3:40 PM
मानपुर-मोहला में सिंचाई  उपयंत्री के सभी पद खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई।
जल संसाधन विभाग का अंबागढ़ चौकी सब-डिविजन नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी एवं प्रदेश का एक ऐसा इकलौता सब डिविजन है, जो उपयंत्री विहीन है। यहां 5-5 उपयंत्रियों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से यहां एक भी उपअभियंता नहीं है। अनुविभागीय जल संसाधन कार्यालय में उपयंत्री सहित अन्य कई पद बरसों से खाली पड़े हुए हैं। जिससे इस इलाके के किसानों को सिंचाई विभाग से जुड़े कार्यों को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी में जल संसाधन विभाग का सब-डिविजन कार्यालय संचालित है। यहां एसडीओ के एक व उपयंत्रियों के 5-5 पद स्वीकृत हैं। इसी तरह अमीन पटवारी के तीन-तीन पद स्वीकृत हंै, लेकिन यहां वर्तमान में एक भी अमीन पटवारी नहीं है। स्थल सहायक के सब-डिविजन में 6 पद स्वीकृत हैं, लेकिन मौजूदा समय में स्थल सहायक के पांच पद रिक्त हैं। इसी तरह डाटा एंट्री आपरेटर, सहायक ग्रेड 2, सहायक ग्रेड 1 के एक-एक पद रिक्त हैं। बरसों से जल संसाधन विभाग में उपयंत्री एवं अन्य कर्मचारियों के पद रिक्त होने से इस विकासखंड एवं सबडिविजन अंतर्गत आने वाले गांवों के किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

कौडूटोला के किसान उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, जादूटोला के उदय प्रसाद यादव, आमाटोला के जसवंत साहू, कृपाशंकर नशीने, लक्ष्मण सिन्हा, संतोष भारद्वाज, कहाडकसा के गोपाल पाल, धर्मेन्द्र कोरे, नूतन पाल, हज्जूटोला के ललित मंडावी, रेंगाकठेरा के हेमराय साहू, मक्के के छोटेलाल कटेंगा, बामहणभेंडी के बसंत मंडावी, रामदास साहू, चिल्हाटी के जीतलाल, पेदंलकुही के टेमन कोमरे, कोरचाटोला के प्रकाश गजभिये, सीतेसिंह नेताम, खुर्सीटिकुल के बस्तर सलामे, विचारपुर के कबीरदास फुलकौरे, मुडपार के मुकेश शर्मा, हालमकोडो के कन्हैया नेताम, भैयाराम, सांगली के केशव बसु, गुंडरदेही की कुंती कुंजाम, बहोरनभेडी की पुष्पा मंडावी, आटरा के संतोष कुमार, भैयाराम यदु, नीचेकोहडा के सुजानिक निर्मलकर, कौडीकसा के रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, केसरीटोला के तुरीत प्रसाद तिवारी, इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि सालों से जल संसाधन विभाग में उपयंत्रियों का पद रिक्त होने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द सब-डिविजन में उपंयत्रियों एवं अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है।

एकमात्र एसडीओ के भरोसे सब-डिविजन 
जल संसाधन सब-डिविजन अंबागढ़ चौकी का कामकाज एकमात्र एसडीओ के भरोसे चल रहा है। सालभर पहले एसडीओ का पद भी रिक्त था, लेकिन बीते वर्ष यहां एसडीओ को पदस्थ किया गया है। बताया जाता है कि नवीन जिला अस्तित्व में आने से पहले एक दशक तक एसडीओ का पद भी रिक्त था, तब राजनांदगांव से प्रभारी एसडीओ के माध्यम से यहां पर कामकाज चल रहा था। वर्तमान में एसडीओ की पोस्टिंग कर दी गई है, लेकिन उपयंत्री व अन्य पद खाली होने से सबडिविजन वन मेन आर्मी बन गया है। एसडीओ को ही सारे काम करने पड़ रहे हैं। जिससे न केवल कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि किसानों को भी शासन व विभाग से मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news