राजनांदगांव

पांंच साल सोते रहे कांग्रेस पार्षद - गगन
26-Jul-2024 3:37 PM
पांंच साल सोते रहे कांग्रेस पार्षद - गगन

राजनांदगांव, 26 जुलाई। भाजपा पार्षद गगन आईच ने जारी बयान में कहा कि बीते दिनों वार्ड क्र्रमांक 41 के कांग्रेस पार्षद राजेश चम्पू गुप्ता और वार्ड क्र.  42 के पार्षद ऋषि शास्त्री द्वारा इंदिरा नगर और बसंतपुर से होकर गुजरने वाले मुख्य नाले की चौड़ाई बढ़ाने एवं नाले के आसपास व नाले के ऊपर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग कलेक्टर से की गई थी। बारिश के दिनों में जल भराव के कारण इंदिरा नगर क्षेत्र और जिला चिकित्सालय के आसपास यहां तक अस्पताल के अंदर मरीजों के बेड में भी पानी घुस जाने की बात कोई नई नहीं है और न ही राजीव नगर, बसंतपुर रोड वार्डवासी एवं अस्पताल के मरीजों को परेशानी कोई नई है।

इस तरह का मंजर और यह आलम बीते चार सालों में भी देखने को मिलता रहा। हर साल बारिश आती है और इस तरह का मंजर देखने को मिलता है, लेकिन इन पाँच सालों में कांग्रेस पार्षद को इसकी सुध लेने की नहीं सूझी और जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट हुआ, खोखली लोकप्रियता पाने इस तरह का ढोंग करने में लगे हुए हैं।

कांग्रेस पार्षद बीते पांंंच साल क्या कर रहे थे, तब तो प्रदेश में सरकार भी उनकी थी और महापौर भी उनकी ही, फिर उन्होंने ईमानदारी से उक्त समस्या का हल निकालने का प्रयास क्यों नहीं किया? बीते पांच साल तक दोनों ही पार्षद घोड़ेे बेचकर सोते रहे, अब नींद से जागे हैं, अगर समय पर जागे होते तो इस समस्या से क्षेत्र की जनता को दो-चार नहीं होना पड़ता। पांच साल कम नहीं होते किसी समस्या को खत्म करने के लिए, लोकहित की इन्हें अगर इतनी ही चिंता होती तो, समय रहते समस्या का समाधान निकाला जा सकता थ।

 लेकिन तब इन्होंने अपने गिरेबान में झांंकना जरूरी नहीं समझा और आज उक्त समस्या को लेकर, जनता के हितैषी होने खोखला दिखावा कर रहें हैं।

कलेक्टर को लिखे गए पत्र में एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई न किए जाने पर वार्डवासियों के साथ नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है। जबकि नगर निगम की सर्वेसर्वा महापौर ही हैं, जो कि उनकी ही कांग्रेस पार्टी की है तो क्या ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पार्षद अपनी ही पार्टी से 1बगावत कर महापौर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news