राजनांदगांव

हत्या का सह आरोपी पकड़ाया
26-Jul-2024 3:45 PM
हत्या का सह आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 26 जुलाई। शंकरपुर क्षेत्र में बीते 3 महीने पहले चिकन-शराब पार्टी के दौरान सिगरेट मांगने के दौरान एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारने की घटना के सह आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। सह आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी दिनेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 अप्रैल 2024 की रात्रि करीबन 9 बजे शंकरपुर में छोटू राधे उर्फ अविनाश और अन्य के द्वारा भाई महेश छोटू को लड़ाई-झगड़ा कर हाथ-मुक्का और डंडा से मारपीट कर किसी धारदार वस्तु से वार करने से सिर व गले में चोंट लगने के कारण मृत्यु हो गया है। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी के लिए निर्देशित किया गया था। मामले में मृतक व आरोपी सभी मिलकर चिकन शराब खाना-पीना पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान गर्लफ्रेंड के सामने गाली देकर सिगरेट मांगने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मृतक छोटू महेश के गले में टंगिया मारकर हत्या कर दिए थे।  मामले में विवेचना दौरान पतासाजी कर मुख्य आरोपी छोटू राधे, शेलेन्द्र सोनी उर्फ बादी को गिरफ्तार किया गया था तथा घटना में शामिल सह आरोपी अविकल उर्फ  गोलू गजभिये घटना के बाद से फरार हो गया था। 

जिसकी लगातार पतासाजी किया जा रहा था। सायबर तकनीकी सहयोग से मुखबिर लगाया गया था। बुधवार को आरोपी को शंकरपुर क्षेत्र में देखे जाने की मुखबीर सूचना पर तत्काल स्टाफ  के शंकरपुर क्षेत्र में जाकर घेराबंदी कर आरोपी अविकल उर्फ  गोलू गजभिये (28) को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी अविकल उर्फ गोलू गजभिये ने घटना में शामिल होना बताया। पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।

आदतन बदमाश पकड़ाया
इसी दौरान क्षेत्र के आदतन बदमाश तुलसी शर्मा उर्फ  छोटू (24) को दबिश देकर पकड़ा गया। जिसके विरूद्ध न्यायालय द्वारा मारपीट के मामले में वारंट जारी किया गया। वारंट तामिल कर न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news