राजनांदगांव

शराब पीने साधन उपलब्ध कराने वाले दो आरोपी पकड़ाए
26-Jul-2024 3:41 PM
शराब पीने साधन उपलब्ध कराने वाले दो आरोपी पकड़ाए

राजनांदगांव, 26 जुलाई। शराब पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आबकारी  अधिनियम के तहत अलग-अलग दो स्थानों पर कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक मोरजध्वज देशमुख के नेतृृत्व में थाना खैरागढ़ में अवैध शराब एवं जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 जुलाई को खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा प्रदान करने वाले व्यक्तियों के अभियान चलाकर अलग-अलग दो स्थानों पर आरोपी  गौरव चंद्राकार निवासी अमलीपारा द्वारा अपने अंडा रोल दुकान में लोगों को शराब पीने साधन उपलब्ध करा रहा था। वहीं अकलेश वर्मा  31 साल निवासी देवारीभाठ इतवारी बाजार मार्केट के पीछे मुर्गा दुकान के पास लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके पर आरोपियों के दुकान से खाली शीशी, पानी पाउच व प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जब्त किया गया।  आरोपी के विरूद्व थाना खैराग? में अप. क्र. 296, 297/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news