राजनांदगांव

केंद्र सरकार की बजट जनकल्याण कारी- कोमल जंघेल
26-Jul-2024 3:47 PM
केंद्र सरकार की बजट जनकल्याण  कारी- कोमल जंघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई।
  केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमन ने मंंगलवार को  बजट पेश किया है। खैरागढ़ विधानसभा के भाजपा नेता व पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने प्रस्तुत केंद्रीय बजट को जनकल्याणकारी बजट बताया। 

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते उन्होंनेे कहा कि देश में तीसरी बार केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, वह भारत के सभी वर्गों को ध्यान रखते सबका हित एवं सबका विकास को ध्यान रखते बजट पेश किया। इस बजट में किसान, गरीब, युवा, महिला, छात्र, सरकारी कर्मचारी सभी के लिए कुछ न कुछ विशेष है। इस बजट में किसानों का विशेष ख्याल रखते बजट में 152 लाख करोड़ रुपए कृषि क्षेत्र में विकास करने का प्रावधान है। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अतरिक्त आवास बनाने का प्रावधान से गरीब एवं मध्यम वर्ग को पक्के मकान की सौगात मिलेगा। महिला उथान के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 3 लाख करोड़, हास्टल निर्माण, वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी निश्चित किया गया है तथा शिशु होम निर्माण करने जैसे महत्वपूर्ण बजट महिलाओं के लिए  है। बेरोजगारो के लिए 2 लाख करोड़ व्यय कर लगभग चार ककरोड़ बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने का प्रावधान रखा गया है। जिससे देश में लोग आत्मनिर्भर की दिशा में अग्रसर होंगे। वहीं छोटे उद्योगों के लिए लोन की प्रक्रिया में सरलता लाने से सब युवा को रोजगार मिलने का अवसर रहेगा। वहीं बजट में 2 लाख करोड़ खर्च कर 4 करोड़ बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news