राजनांदगांव

पॉक्सो एक्ट के मामलों में केसीजी पुलिस ने की कार्रवाई
26-Jul-2024 3:44 PM
पॉक्सो एक्ट के मामलों में केसीजी  पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई।
समर्थ अभियान में नाबालिग बच्चों के अपहरण, यौन शोषण पाक्सो एक्ट मामलों में केसीजी पुलिस ने कार्रवाई की।  विगत एक माह में लगातार अभियान चलाकर 6 प्रकरणों में सफलता पाई। सभी प्रकरणों में विशेष टीम द्वारा दीगर राज्यों से अपहृता को सकुशल बरामद कर आरोपियों  को गिरफ्तार किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नेहा पांडेय,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले एवं थाना खैरागढ़ के उपनिरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से कॉल डिटेल एवं सीडीआर के माध्यम से दो टीम तैयार कर 17 जुलाई को  तलवंडीभाई फिरोजपुर (पंजाब)  एवं बड़ोदरा (गुजरात) भेजा गया था,  जो टीम द्वारा काफी खोजबीन कर प्रकरण के अपहृता एवं आरोपियों को बरामद किया गया। आरोपियों में गुर्जीयान सिंह 29 साल साकिन ग्राम व थाना तलवंडीभाई जिला फिरोजपुर (पंजाब), आदर गोंड 24 साल साकिन कानीमेरा थाना छुईखदान जिला केसीजी,  दिनेश वर्मा  24 साल साकिन अमलीपारा खैरागढ़  केसीजी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 157/2023 में धारा 366(क), 376(2)(ढ) भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट एवं थाना खैरागढ़ के अपराध क्रमांक 574/2023 में धारा 366(क), 376(2)(ढ) भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोडक़र आरोपीगणों को 24 जुलाई को  गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजी गई। 

इसके अतिरिक्त थाना छुईखदान के अप.क्र. 184/24 धारा 363, 366, 376, 376(2)(ढ) भादवि, 06 पास्को एक्ट, थाना साल्हेवारा के अप.क्र. 05/24 धारा 363, 366(क), 376(2)(ढ) भादवि, 6, 5 (‘) (पप) पास्को एक्ट एवं थाना गातपार के अप.क्र. 20/24 धारा 363 भादवि के प्रकरणों में क्रमश: टीम द्वारा दीगर राज्यों ग्वालियर, हैदराबाद एवं उड़ीसा से गुमशुदा को सकुशल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
---------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news