राजनांदगांव

शिविर में योजनाओं की जानकारी देने पहुंच रहा जिला प्रशासन - पूर्व सांसद
27-Jul-2024 3:01 PM
शिविर में योजनाओं की जानकारी देने पहुंच रहा जिला प्रशासन - पूर्व सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर का आयोजना गुरुवार को ग्राम पंचायत भर्रेगांव में आयोजित किया गया। शिविर स्थल पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्षसचिन बघेल, रमेश पटेल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया।

शिविर में मछली पालन विभाग के हितग्राहियों को आईस बाक्स, मछली जाल, कृषि विभाग के हितग्राहियों को पावर स्प्रेयर, उद्यानिकी विभाग के हितग्राहियों को बीज वितरण किया गया। इसी तरह खाद्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन्न और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई किया गया। वन विभाग द्वारा शिविर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधों का वितरण किया गया। 

पूर्व सांसद यादव ने कहा कि जिला प्रशासन जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कर रही है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। इस समस्या से निजात के लिए जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए आमजन भी आगे आकर जल संरक्षण के कार्य में अपनी भूमिका निभाएं।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करने जनसमस्या शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों एवं जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवावरण शिविर का आयोजन यहां किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से किसानों को खाद-बीज का वितरण किया गया है। अभी 31 जुलाई 2024 तक खरीफ फसलों का बीमा कराया जा रहा है। 

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण करने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने नागरिकों से सभी स्टॉल का अवलोकन करने कहा और पात्र होने पर योजनाओं का लाभ लेने कहा। उन्होंने शिशुवती माताओं और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद पंचायत सदस्यरामेश्वरी निर्मलकर, सरपंच भर्रेगांव सुलेखा चंद्राकर, सरपंच पारीखुर्द बुद्धेश्वर साहू, सरपंच बैगाटोला योगेश निर्मलकर, सरपंच रितू साहू, सरपंच आरला खेमदास साहू, उप सरपंच रोहित चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news