राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली प्रशिक्षण कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक
28-Jul-2024 2:50 PM
कलेक्टर ने ली प्रशिक्षण कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक

राजनांदगांव, 28 जुलाई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली। कलेक्टर  अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जरूरतमंद एवं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान करने कहा। उन्होंने योजना के गाईडलाईन अनुसार ही कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाएं अपने समय अनुकूल प्रशिक्षण प्रारंभ कर सकते हैं। कलेक्टर ने कृषि विभाग, शासकीय आईटीआई राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़, वन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, क्रेडा विभाग एवं शासकीय दिग्विजय कॉलेज को पंजीकृत पाठ्यक्रम एवं कोर्स में शीघ्र प्रशिक्षण प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरआर खरे, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. अनुप चटर्जी, सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण देवेन्द्र महेश्वरी सहित वन विभाग, शासकीय आईटीआई राजनांदगांव व डोंगरगढ़, शासकीय दिग्विजय कॉलेज, क्रेडा विभाग के अधिकारी एवं शासकीय व अशासकीय वीटीपी के संचालक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news