राजनांदगांव

पुलिस महानिरीक्षक ने किया एसपी कार्यालय व थानों का निरीक्षण
27-Jul-2024 3:02 PM
पुलिस महानिरीक्षक ने किया एसपी कार्यालय व थानों का निरीक्षण

संधारित दस्तावेजों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना बसंतपुर का वार्षिक निरीक्षण किया।

मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा द्वारा वार्षिक निरीक्षण करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उन्हें सलामी दी गई। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यालयीन दस्तावेज, रिकार्ड, शिकायत जांच, डयजेस्ट आदि देख कर निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात बसंतपुर थाना पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने थाना के रिकार्ड रूम, शस्त्रागार, संधारित रजिस्टर, रोजनामचा, लंबित अपराध, लंबित शिकायत, गुम इंसान, लंबित मर्ग, लंबित समंस/वारंट, मालखाना आदि का अवलोकन कर थाना की साफ-सफाई, जवानों के वेशभूषा को देखा। साथ ही थाना भवन का भी निरीक्षण किया। 

श्री झा ने लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखने समझाईस दिया गया। जवानों को नवीन आपराधिक कानून की जानकारी होना अति आवश्यक है बताया गया। साथ ही थाना बसंतपुर में उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछकर निदान हेतु आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज पुन: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्यालय का भ्रमण किया और कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के समस्त प्रभारियों से रूबरू होकर उनके द्वारा संधारित दस्तावेजों का निरीक्षण किया। लंबित पत्र का त्वरित निराकण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, डीएसपी अजीत ओगरे, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा के प्रभारी एवं अधिकारी-कर्मचारी, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, थाना प्रभारी बसंतपुर एवं थाना स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news