राजनांदगांव

लोगों को आयुर्वेद से जोडऩा आवश्यक- नवाज
17-Dec-2021 2:20 PM
लोगों को आयुर्वेद से जोडऩा आवश्यक- नवाज

एक दिनी जिला स्तरीय आयुष शिविर में इलाज व नि:शुल्क जांच के लिए पहुंचे लोग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
लखोली में एक दिनी जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने करते कहा कि लोगों को आयुर्वेद से जोडऩा बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारत की पुरातन पद्धति है। वर्तमान में आयुर्वेद की पद्धति की आवश्यकता लोगों को महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि शिविर में पहुंचे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। शिविर में पहुंचे लोगों को नि:शुल्क औषधी वितरित किया गया।

इधर आज सुबह 10 से 4 बजे तक शासकीय बालक प्राथमिक शाला ल खोली वार्ड क्र. 32 में छत्तीसगढ़ शासन संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार एक दिवसीय जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी एवं योगा पद्धति से सर्दी, बुखार, खून की कमी, शरीर व हाथ पैरों में दर्द संबंधी समस्या, चर्मरोग, कमजोरी तथा विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों को होने वाली सभी रोगों का नि:शुल्क जांच कर औषधियां वितरित की गई। वहीं शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं समेत पुरूषों ने पहुंचकर अपना जांच करवाया। शिविर में पहुंचे लोगों का बीपी समेत अन्य स्वास्थ्य जांच की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news