राजनांदगांव

कल निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी
28-Jul-2024 3:48 PM
कल निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी

राजनांदगांव, 28 जुलाई। सावन माह भगवान शिव की आराधना का माना जाता है। इस माह में यूं तो प्रत्येक दिन भगवान शिव की पूजाए आराधनाए आरती की जाती है, किंतु सोमवार को विशेष पूजा, आरती, हवन करना धार्मिक मान्यता के अनुसार ज्यादा फल देने वाला होता है। संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में भी बाबा महाकाल उज्जैन की तर्ज पर प्रत्येक सोमवार को महाकाल बाबा चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा का आयोजन किया जाता है। कल सोमवार 29 जुलाई को भी महाकाल पालकी यात्रा बसंतपुर से निकलकर नगर भ्रमण करेगी।

महाकाल मंदिर समिति के पवन डागा ने बताया कि द्वितीय सोमवार 29 जुलाई को महाकाल मंदिर समिति एवं महाकाल भक्त सेना द्वारा पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जो  बसंतपुर क्लब  चौक से प्रारंभ होगी। पालकी यात्रा दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर महामाया चौक, प्रभात नगर होते हुए हेमू कल्याणी नगर लालबाग सिंधी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में विश्राम लेगी। श्री डागा ने बताया कि संस्कारधानी नगरी में पालकी यात्रा को लेकर बहुत उत्साह है। पालकी यात्रा में डीजे धुमाल नहीं होगा। नगर की सांस्कृतिक परंपरा को ध्यान रखते छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों द्वारा झांझ, मंजीरा, ढोल आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।

पालकी यात्रा में भगवान शिव की एक भव्य झांकी भी होगी। साथ ही शिव तांडव नृत्य करने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

श्री डागा ने बताया कि पालकी को कोई भी आमजन शिव भक्त उठा सकते हैं, उन्हें केवल पारंपरिक वेशभूषा में होना अनिवार्य है। विगत सोमवार को निकाली गई पालकी यात्रा राजनांदगांव एवं शनिवार को डोंगरगढ़ में पालकी सवारी में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महिलाएं, पुरुष व युवा बड़ी संख्या में शामिल हो धर्म लाभ प्राप्त किए। उक्त जानकारी महाकाल पालकी यात्रा प्रचार-प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news