राजनांदगांव

22 हजार की सिकलसेल जांच, 546 पॉजिटिव
28-Jul-2024 3:53 PM
22 हजार की सिकलसेल जांच, 546 पॉजिटिव

राजनांदगांव, 28 जुलाई। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में सिकल सेल एनीमिया जांच महाभियान के तहत 22 हजार 205 लोगों का सिकलसेल जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया जांच महाभियान अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सभी मैदानी अमलों द्वारा 20 हजार स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, किन्तु निर्धारित लक्ष्य से अधिक 22 हजार 205 लोगों की सिकल सेल की जांच की गई। जांच में 546 सॉल्युबिलिटी पॉजिटिव, 71 एएस वाहक मिले। सभी रोगियों की परामर्श एवं बेहतर इलाज के लिए निर्धारित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में ईलाज एवं फॉलोअप हेतु रिफेर किया गया है। डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया जांच महाभियान के बेहतर क्रियान्वयन एवं सफल संपादन के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। स्वास्थ्य कर्मियों एवं मितानिन प्रशिक्षक द्वारा स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों, आम लोगों की जांच की गई। जिले में 0 से 40 वर्ष के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है, जिस हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरंतर स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों में शिविर आयोजित कर जांच की जा रही है।

महाभियान की तैयारी एवं मानीटरिंग हेतु खंड चिकित्सा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, जिला प्रबंधक डाटा, माइक्रोबायोलॉजिस्टिक्स, खंड कार्यक्रम तथा डाटा प्रबंधकों एवं समस्त विभागीय टीम का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news