गरियाबंद

पंडरीपानी में महिला कमांडो गठित, एसपी ने दी कर्तव्यों की जानकारी
17-Dec-2021 6:11 PM
पंडरीपानी में महिला कमांडो गठित, एसपी ने दी कर्तव्यों की जानकारी

महिला जन जागरण एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 16 दिसंबर।
ग्राम पंडरीपानी ब्लॉक गरियाबंद जिला गरियाबंद में महिला जन जागरण एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन शीला ठाकुर एवं सरपंच ग्राम पंडरीपानी ग्राम पटेल एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक  जे आर ठाकुर सम्मिलित हुए।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंडरीपानी में  राधाबाई धु्रव के नेतृत्व में महिला कमांडो समूह का गठन किया गया है, जिसमें गेंद बाई रेवती बाई पार्वती बाई कमलाबाई एवं अन्य सदस्यगण हैं, जिनको  पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला कमांडो के रूप में किए जाने वाले कार्यों एवं उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं समाज के समावेशी विकास में महिलाओं की बढ़ती महत्वता एवं भागीदारी को रेखा अंकित किया।

इसी क्रम में समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयां जुआ सट्टा मदिरापान एवं अवैध शराब बनाना जैसे कार्यों से अपने परिवार और गांव को दूर रखने एवं गरियाबंद जिले में एक मिसाल के तौर पर अपने गांव को स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया।  

पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर समस्त ग्रामीणों ने अत्यंत हर्ष का माहौल था। उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 50 वर्षों के बाद ग्राम पंडरीपानी में वरिष्ठ अधिकारी का आगमन हुआ है, जिससे भविष्य में ग्राम पंडरीपानी के बच्चों मैं नई ऊर्जा का संचार हुआ है एवं उनके अंदर भी आगे चलकर प्रशासनिक सेवाओं में जाने की भावना जागृत हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news