राजनांदगांव

बड़े बकायेदारों का कटेगा नल कनेक्शन
18-Dec-2021 4:39 PM
बड़े बकायेदारों का कटेगा नल कनेक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शुक्रवार को निगम सभागृह में अधिकारी-कर्मचारियों की समय-सीमा की बैठक लेकर पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर टीएल जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शासन की योजना के क्रियान्वयन में कोताही न बरते एवं उसका निराकरण करें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के संबंध में जिले में 4 नई दुकानें खोलने की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स की सतत् मानिटरिंग करें। गोधन न्याय योजना के संबंध में कहा कि प्रभारी अधिकारी गोबर खरीदी, गोबर से खाद,लकड़ी दीये आदि बनाने के कार्य में गति लाएं। धूप बत्ती निर्माण में मच्छर धूप बत्ती बनाने में जोर देने कहा। उन्होंने कहा कि हमारा शहर स्वास्थ्य परीक्षण में तीसरे स्थान पर है, पहला स्थान प्राप्त करने सभी मेहनत करें। इसके लिए पार्षदों व लोगों से सम्पर्क कर शिविर लगवाएं।

आयुक्त चतुर्वेदी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा में कहा कि सभी उप अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्डों में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करें एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराए। कार्यादेश होने पर कार्य तत्काल प्रांरभ कराएं, भूमिपूजन उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें। अपने प्रभारित सहायक अभियंता व कार्यपालन अभियंता को अवगत कराएं। अवैध रूप से आवासों में रहने वाले की सर्वे कर उन्हें खाली कराएं।

अमृत मिशन के कार्य के संबंध में आयुक्त ने कहा कि टंकी के शेष कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जए। पाईप लाइन विस्तार के लिए खोदे गए गड्ढे को तुरंत फिलिंग करे। इसके अलावा आगामी ग्रीष्म ऋतु के पूर्व पेयजल संबंधी समस्त कार्य दुरूस्त करें। नलो में टोटी लगाएं।  लोगों को टूल्लू पंप का उपयोग नहीं करने की समझाईस दें। अवैध प्लाटिंग को चिन्हांकित कर नियमानुसार कार्रवाई करें। भवन अनुज्ञा समय सीमा में देने निरीक्षण कर कार्रवाई करें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने राजस्व की समीक्षा में कम वसूली पर पुन: शिविर लगाने निर्देशित किए। शिविर वाले वार्डो में डोर टू डोर जाकर करो की वसूली करे। बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर अंतिम नोटिस दें, करों का भुगतान नहीं करने पर समाचार पत्रों में नाम प्रकाशित करें व नल विच्छेदन की कार्रवाई करें। दुकानों का बकाया किराया वसूले, दुकानों के नीलामी की प्रक्रिया कर नीलामी कराये, ताकि राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन साफ -सफाई कर कचरा उठाना सुनिश्चित करे। लंबे समय से अनुपस्थित सफाई कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करें।

बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व संजय ठाकुर प्र. सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व संदीप तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी  भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे, उप अभियंतागण, विभागीय प्रमुख, व लिपिक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news