राजनांदगांव

जल शक्ति अभियान की कार्यशाला आयोजित
18-Dec-2021 5:21 PM
जल शक्ति अभियान की कार्यशाला आयोजित

राजनांदगांव, 18 दिसंबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल शक्ति अभियान की कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में जल संरचनाओं एवं जल संरक्षण से संबंधित सभी योजनाओं को केन्द्र के जल शक्ति अभियान के वेबपोर्टल में एन्ट्री एवं अपलोड करने विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में सीईओ चन्द्राकर ने कहा कि जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जल का सही प्रबंधन, अपशिष्ट जल प्रबंधन, वृक्षारोपण, तालाब गहरीकरण जैसे कार्यों से जल का सरंक्षण कर सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने पाक्षिक समीक्षा किए जाने हेतु निर्देश दिया गया।

कार्यशाला में उप संचालक कृषि जीएस धु्रर्वे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग जीडी रामटेके, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन बैराज संभाग डोंगरगांव एसके सहारे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग छुईखदान एमके पराते, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग राजनांदगांव एस घोष, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं डाटा एंट्री आपरेटर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news