राजनांदगांव

इंजीनियर, रोजगार सहायक और सचिव को नोटिस
18-Dec-2021 5:43 PM
इंजीनियर, रोजगार सहायक और सचिव को नोटिस

धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं छुरिया के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सालिकझिटिया के गौठान के निरीक्षण के दौरान गौठान में उपस्थित महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों से गोधन न्याय योजना अंतर्गत प्राप्त हो रहे लाभ एवं गोबर से निर्मित हो रहे वर्मी कंपोस्ट के विक्रय एवं मात्रा के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने भविष्य में होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गौठान को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में तैयार किए जाने हेतु गौठान में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु निरंतर प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया। एक वर्ष पूर्व स्वीकृति प्रदान किए गए स्वसहायता समूह के गतिविधियों के लिए वर्कशेड के निर्माण में विलंब को देखते रोजगार सहायक सचिव एवं तकनीकी सहायक इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया एवं तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

सीईओ चंद्राकर ने ग्राम पंचायत दीवानभेड़ी के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से मिलकर धान के विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं समिति प्रबंधकों को किसी भी किसान को धान विक्रय में असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया। ग्राम पंचायत अमलीडीही का निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वसहायता समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन के कार्य को देखकर सराहना की।

 5 लेयर में की जा रही बाड़ी के कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही गोधन योजना अंतर्गत कार्यरत स्वसहायता समूह से लाभ एवं भविष्य की कार्य योजना के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत कल्लूबंजारी के गौठान का निरीक्षण किया और शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीईओ ने ग्राम पंचायत घोघरे में कुंवा एवं नरवा विकास कार्य का निरीक्षण किया तथा निजी हितग्राहीमूलक कार्य में अच्छे जलस्तर को देखते क्षेत्रफल में वृद्धि के संबंध में चर्चा की। इस दौरान नरवा विकास के कार्यों एवं उनके प्रभावी आकलन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर स्थल पर निर्मित संरचनाओं एवं उनके आसपास भूमि में नमी हेतु आधुनिक नमी मापक यंत्र से मापन किया गया एवं तथा संरचना निर्माण के पूर्व की नमी से मिलान करते ऑनलाइन एंट्री कार्यस्थल पर किया गया। सीईओ ने नरवा उपचार से आसपास के क्षेत्रों में भूमि में आई आद्र्रता एवं नमी से भविष्य में फसलों को होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी लेते नरवा विकास के कार्यों को तेजी से पूर्ण किए जाने हेतु निर्देश दिए।

सीईओ श्री चंद्राकर ने जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं छुरिया में कार्यरत समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि किसी भी ग्राम पंचायत में ग्रामीण विकास के कार्यों की गति किसी भी स्थिति में धीमी ना हो एवं पूर्व स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में उन पंचायतों को और अधिक से अधिक और कार्य स्वीकृति दिए जा सके। इसी प्रकार रोजगार गारंटी के कार्य हेतु किसी भी ग्राम पंचायत में मजदूरी मूलक कार्यों की कमी न हो, आने वाले 3 माह हेतु आज से ही अधिक से अधिक कार्यों को स्वीकृत करा कर कार्य करें जिससे कि अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में नियोजित किया जा सके।

श्री चंद्राकर ने कहा कि कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्व के कार्यों को पूर्ण न करने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव लेखराम चंद्रवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया प्रतीक प्रधान, सहायक परियोजना अधिकारी फैज मेमन एवं जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं छुरिया के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news