गरियाबंद

गुरू घासीदास की जयंती पर कई आयोजन
19-Dec-2021 4:39 PM
गुरू घासीदास की जयंती पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर।
नगर सतनामी समाज के तत्वावधान में शनिवार को संत गुरू घासीदासजी की जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया। जयंती दिवस पर सतनामी पारा वार्ड क्र - 9 स्थित संत बाबा गुरुघासीदास मंदिर मे आकर्षक साज सजावट की गई थी। सुबह बाबा का गद्दी पूजन व आसान पश्चात ज्योत जलाया गया। दोपहर 12 बजे समाज के युवाओ द्वारा ऐतिहासिक बाइक रैली निकाली गई जो नवापारा सहित आसपास के गांवो से होकर गुजरी। शाम 4 बजे क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू सतनाम मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर मत्था ठेका और अंचल सहित प्रदेशवासियो के लिए सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात समाज द्वारा डीजे, धुमाल व पारम्परिक पंथी के थाप पर भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आगे आगे समाज के मुख्य सेवक सफ़ेद ध्वजा पकड़े चल रहे थे और पीछे बाबा की गद्दी आसन रथ पर सवार था।

इस शोभायात्रा में संत बाबा गुरुघासीदास द्वारा गरियार बैल को नांगर मे चलाने और बलिदानी राजा बालकदास की आकर्षक झांकी चल रही थी। शोभायात्रा सतनामी पारा से प्रारम्भ होकर सदर रोड व गंज मार्ग होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर आकर समापन हुआ। शोभायात्रा का विभिन्न जगहों पर सर्व समाज द्वारा स्वागत किया गया। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू भाजपा समर्थकों के साथ शोभायात्रा का स्वागत कर पूजा अर्चना की। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन, ईश्वरी देवांगन, अकरम रिजवी, वीरेन्द्र साहू आदि मौजूद थे।

शोभायात्रा पश्चात शाम 7 बजे मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, परिक्षेत्र सतनामी समाज अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव जुगा बाई गिलहरे, अजय कोचर, अजय साहू, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, अनूप खरे, लोकिन अर्जुन साहू, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, बॉबी चांवला, पार्षद रुमेश्वरी फागू देवांगन, रवि साहू,ओमकुमारी साहू, मया राम साहू, योगेन्द्र कंसारी, श्रीमती अनिता देवांगन, पद्मनी सोनी, चुम्मन कंडरा, एल्डरमैन स्वर्णजीत कौर, शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, रामा यादव, सुश्री दीपाली राजपूत, परिक्षेत्र सतनामी समाज उपाध्यक्ष नीलकमल गिलहरे, पूर्व पार्षद प्रदीप कोसरे,  उत्तरा गिलहरे उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे नगर सतनामी समाज की ओर से समाज के विजय गिलहरे (गुरूजी ), शिवनाथ बंजारे, तिजुराम बीफरे, राजेश गिलहरे, दिनेश टंडन, जीतेन्द्र कोसरे, चम्पू नवरंगे, लल्ला सोनवानी, टिकेश्वर गिलहरे, सागर कुर्रे, लखन बिफरे, कान्हा, ढाकेश्वर बीफरे सहित सभी स्वजातीय बंधुओ का सराहनीय योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news