गरियाबंद

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 8 से 14 जनवरी तक
19-Dec-2021 5:28 PM
भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 8 से 14 जनवरी तक

गरियाबंद, 19 दिसंबर।  जिला मुख्यालय गरियाबंद के गाँधी मैदान में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री हरि सत्संग मण्डल द्वारा 8 से 14 जनवरी (मकर संक्रान्ति) तक किया जा रहा है। मुख्य कथा वाचिका संत वर्षा नागर उज्जैन (मध्यप्रदेश) के है, वहीं कथा के परायणकर्ता पं. होरी लाल शर्मा है ।

उक्त जानकारी देते हुए  श्री हरि सत्संग आयोजक मण्डल  ने बताया कि कथा का प्रारंभ 8 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कथा का समय दोपहर 1 से 5 बजे तक रखा गया है, साथ ही 8 से 14 जनवरी तक कथा स्थल गाँधी मैदान पर ही सुबह 6 से 7 बजे तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये श्री गणेश आजाद द्वारा योग शिविर भी लगाया जाएगा। श्री हरि सत्संग मण्डल द्वारा कथा आयोजन की पूर्व सँध्या 7 जनवरी को शाम 6 बजे से सामूहिक सुंदर काण्ड का पठन और हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम भी रखा गया है।

शनिवार 8 जनवरी को कथा के पहले दिन दोपहर 12 बजे से भव्य कलश यात्रा  नगर के गाँधी मैदान से निकलेगी, जिसमें संत दीदी  वर्षा नागर जी साथ रहेंगी, उसके बाद वेदी पूजन कर श्रीमद भागवत महत्व की कथा बताई जाएगी।  दूसरे दिन शुक्रवार को परिक्षित जन्म और शुकदेव मिलन कथा श्रद्धालुओं को बताई  जाएगी।  तीसरे दिन संत श्री वर्षा नागर जी द्वारा प्रभु श्री राम जन्म की महिमा का बखान किया जाएगा,  चौथे दिन 11 जनवरी मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव  मनाया जाएगा, पाँचवे दिन गोवर्धन पूजा की कथा और छठवें दिन रुखमनी मंगल की कथा बताई जाएगी , कथा का समापन मकर संक्रांति के पावन पर्व 14 जनवरी को सुदामा चरित्र की कथा और विशाल भण्डारे के साथ किया जाएगा ।

श्री हरि सत्संग मण्डल द्वारा 8 से 14 जनवरी तक होने वाले श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news