गरियाबंद

नगरीय निकाय उप चुनाव : प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने घर-घर दस्तक
19-Dec-2021 5:30 PM
नगरीय निकाय उप चुनाव : प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने घर-घर दस्तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर। नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका गोबरा नवापारा वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद पद के लिए भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील को लेकर अपने समर्थकों के साथ घर-घर दस्तक दे रहे हैं। इस प्रकार अब चुनावी प्रचार जोरो से चल रही है। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार की सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है।

इसी तारतम्य में भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेश कश्यप कार्यकर्ताओं के साथ नवापारा पहुंचे। श्री कश्यप भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मधु-तरुण बाफना के पक्ष में मतदान करने की अपील को लेकर घर घर पहुंचे। उन्होंने वार्ड वासियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। तत्पश्चात श्री कश्यप देर शाम पार्टी के चुनाव कार्यालय में बैठक ली।

बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा जिला महामंत्री श्याम नारंग, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, भाजयुमो जिला अध्यक्ष संचित तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब टिकरिहा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष दलजीत चावला, आईटी सेल के जिला संयोजक राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ पार्षद प्रसन्न शर्मा, मयाराम साहू, बाबी चावला, रवि साहू, जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, पूर्व पार्षद परदेशी राम साहू, दुकालू चक्रधारी, महामंत्री सिंटू जैन, गुलशन साहू, रेशम सिंह हुंदल, इमरान सोलंकी, अशोक गंगवाल, मनीष देवांगन, रूपेंद्र चंद्राकर, हरीश नागवानी, अजीत चौधरी, बल्लू सोनी, नागेंद्र वर्मा, दिनेश यादव, हेमू यादव, राजू रजक, रमाकांत सोनी, मनीष चौधरी, दीपेश सेन, देवेंद्र सेन, रामवतार बंजारे, गोलू यादव, गौरव गुप्ता, रामखिलावन चक्रधारी, अनश रिजवी, अकरम रिजवी, मुश्ताक सुलड़ा, शिवम श्रीवास, कैलाश तिवारी, गुलाब राव, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news