राजनांदगांव

जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केन्द्र
19-Dec-2021 5:31 PM
जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में किसान, नागरिकगण, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग एवं विभिन्न वर्गों के लोग यहां पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। प्रदर्शनी में शासन के तीन वर्ष में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धि और योजनाओं के बारे में पुस्तकों, ब्रोसर, पाम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही और प्रदर्शनी देखकर किसानों एवं नागरिकों ने खुशी जाहिर की। प्रदर्शनी में रोका-छेका के पाम्पलेट्स में नागरिकों ने सबसे ज्यादा रूचि दिखाई। महिलाओं ने इस योजना की सराहना की। उन्होंने बताया कि रोका-छेका योजना के बारे में सुना था, लेकिन योजना के लाभ के बारे में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जानकारी मिली।

बोटेपारा के किसान गंगाप्रसाद ने बताया कि वे खेती किसानी करते हंै। शासन की बिजली बिल हाफ योजना हमारे लिए उपयोगी साबित हुई है। पानी की सिंचाई में बहुत ही सहयोग मिला है। राजनांदगांव बांसपई पारा निवासी अजय पटेल ने बताया कि प्राइवेट जॉब करते हंै। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी के लिए मुझे इन पुस्तकों की आवश्यकता थी। जनसंपर्क विभाग से मिली यह पुस्तक बहुत ही लाभकारी है। मोतीपुर निवासी लोकनाथ देवांगन ने बताया कि वे आधार कार्ड बनवाने लोक सेवा केन्द्र आए थे। जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में नि:शुल्क सामग्री प्राप्त हुई है। इससे अब घर में विस्तार से योजनाओं के बारे में जान पाऊंगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजना की जानकारी जनसामान्य तक नि:शुल्क पहुंचाना उपयोगी है। लुमन साहू ने कहा कि शासन की महतारी दुलार योजना बहुत ही अच्छी है।

हर वर्ष स्टॉलों में प्राचार सामग्री प्राप्त करते हैं और सभी योजनाओं की जानकारी लेने का प्रयास करते हंै। अधिवक्ता ऋषि कुमार साहू ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन के योजनाओं की जानकारी देने वाली किताब एवं पाम्प्लेट्स नि:शुल्क मिलने की जानकारी प्राप्त हुई। यह एक बेहतरीन पहल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news