गरियाबंद

गुरू घासीदास ने समाज को दी सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा-अमितेश
20-Dec-2021 4:50 PM
गुरू घासीदास ने समाज को दी सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा-अमितेश

समाज भवन के लिए 10 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 20 दिसंबर।
गुरु घासीदास जयंती पर सतनामी समाज तहसील परिक्षेत्र एवं कर्मचारी मित्र मंडल के सहयोग  शोभायात्रा छुरा नगर में निकाली गई। पंथी पार्टी शोभायात्रा के सामने में नृत्य करते हुए बाजे-गाजे के साथ झूमते नाचते आगे बढ़ा जो आकर्षण का केंद्र था।

मुख्य अतिथि विधायक राजिम अमितेश शुक्ल, अध्यक्षता हेमंत सांग प्रदेश सतनामी समाज संरक्षक, विशिष्ट अतिथि मधुबाला रात्रे महिला बाल विकास सभापति गरियाबंद, खोमन चंद्राकर नपं अध्यक्ष, दिनेश सचदेव उपाध्यक्ष नपं, यशपेन्द्र शाह राजमहल सभापति नगर पंचायत छुरा,अशोक दीक्षित सभापति नगर पंचायत छुरा,अब्दुल समद खान सलीम एल्डर मेम एवं पूर्व पार्षद, लोकेश्वर एल्डर मेन, हरीश यादव पार्षद,पूर्व ,पूर्व जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम छुरा, राजकुमारीसोनी  पूर्व पार्षद नगर पंचायत छुरा,रजनी लहरे पार्षद,मीना चंद्राकर पार्षद, चित्रलेखा ध्रुव पार्षद, सरपंच केदार ध्रुव खरखरा, भूषण साहू पूर्व उपसरपंच खरखरा,सतनामी पदाधिकारी संरक्षक लक्ष्मी दास सोनवानी, लक्षमण टंडन अध्यक्ष परिक्षेत्र, देवसिंग रात्रे महंत, द्वारिका प्रसाद रात्रे संरक्षक, जोहन मार्कण्डे प्रमुख सलाहकार, भागी कोशले वरिष्ठ सामाजिकगण मुख्य रूप से मंचासीन रहे।

अमितेश शुक्ला ने कहा कि गुरू घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। इसी प्रभाव के चलते लाखों लोग बाबा के अनुयायी हो गए एवं सतनामी समाज निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे की ओर अग्रसर बढ़ रहा है। श्री शुक्ल ने सतनामी समाज के लिए भवन की मांग पर दस लाख का घोषणा की।

हेमंत सांग ने बताया कि समाज के व्यक्ति को सबसे पहले समाज के उत्थान प्रगति की ओर ध्यान देना चाहिए। समाज में एकीकृत होना बहुत ही आवश्यक हैं क्योंकि हमारी एकता ही हमारी पहचान है।

विशिष्ट अतिथि मधुबाला रात्रे ने भी समाज की चबूतरा निर्माण के लिए 2 लाख की घोषणा की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा लगन मेहनत कर्मचारी मित्र मंडल ने किया एवं सतनामी समाज का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन गौकरण घृतलहरे ने किया एवं आभार प्रकट सचिव डाहरु राम कोशले के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सतनामी समाज के भारी तादाद में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news