राजनांदगांव

पति पर एक्ट्रोसिटी जुर्म दर्ज से खिन्न विधायक छन्नी ने हजारों की भीड़ के साथ किया प्रदर्शन
22-Dec-2021 12:40 PM
पति पर एक्ट्रोसिटी जुर्म दर्ज से खिन्न विधायक छन्नी ने हजारों की भीड़ के साथ किया प्रदर्शन

पुलिस पर आतंक फैलाने का लगाया आरोप, रेत तस्करों पर कार्रवाई नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने मंगलवार को हजारों की भीड़ के साथ शांतिपूर्वक  प्रदर्शन करते रेत तस्करों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं। पति चंदू साहू पर एक आदिवासी युवक के साथ कथित मारपीट करने के मामले में एक्ट्रोसिटी जुर्म कायम करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए विधायक श्रीमती साहू ने खुज्जी विधानसभा के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ करीब 5 घंटे ब्लॉक मुख्यालय छुरिया में शांति मार्च करते एक सभा को संबोधित किया। उनके इस कदम को सरकार के खिलाफ नाराजगी से जोडक़र देखा जा रहा है। रेत तस्करों को कथित खुली छूट दिए जाने के मामले पर हजारों की भीड़ लेकर छुरिया में विधायक ने पैदल मार्च किया।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छुरिया इलाके में अवैध रेत तस्करों पर रोक नहीं लगाने से स्थिति बिगड़ रही है। उनका इशारा अवैध रेत तस्करी के मामले में तरूण सिन्हा की ओर था। पुलिस को दिए ज्ञापन में उन्होंने राजनीतिक षडयंत्र के तहत पति पर अपराध दर्ज करने का आरोप लगाया है।

पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा करार देते श्रीमती साहू ने कहा कि रेत तस्कर को अंदरूनी इलाके में लूट मचाने की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ उनका जंग जारी रहेगा। क्षेत्र की जनता उनके साथ खड़ी है। जिस तरह से हजारों की भीड़ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंची, उससे विधायक का मनोबल बढ़ा है। विधायक ने इसी भीड़ के जरिये एक तरह से अपना शक्ति प्रदर्शन किया है।

पखवाड़ेभर से विधायक के पति चंदू साहू और कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा के बीच द्वंद की हालत बन गई है। विधायक के पति पर एक आदिवासी युवक को पीटने और जातिगत गाली-गलौज करने के मामले में राजनीतिक षडयंत्र की बू आती रही है। पुलिस ने भी आदिवासी युवक की शिकायत पर अपराध दर्ज कर एक्ट्रोसिटी का मामला दर्ज किया। इसके बाद विधायक लगातार पति पर लगे आरोपों और पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठा रही है।

बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्होंने सत्तारूढ़ दल के विधायक के साथ पुलिस के बर्ताव को लेकर आपत्ति की है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद से विधायक के पति पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है। विधायक श्रीमती साहू ने छुरिया में एक बड़ी जन रैली निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। विरोधियों का मानना है कि इस तरह की रैली कर विधायक सरकार को ही चुनौती दे रही है। इस बीच पुलिस को दिए ज्ञापन में विधायक ने फौरन रेत तस्करों पर लगाम कसने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

इस संबंध में एसडीओपी केके पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि ज्ञापन में रेत तस्करों को लेकर शिकायत की गई है। पुलिस ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओं के आधार पर जांच कर रही है। छुरिया में विधायक ने जंगी प्रदर्शन के जरिये अपने पति के पक्ष में आम लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। विरोधियों के लिए विधायक की रैली परेशानी का सबब बन सकती है।


‘छत्तीसगढ़’  से विधायक ने यह कहा ...
0 आपकी रैली को सरकार के विरोध से जोडक़र देखा जा रहा है?
00 बिल्कुल नहीं, सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आम जनता मेरे साथ खड़ी है। प्रशासन की कमियों को लेकर ध्यानाकर्षण कराना रैली का मकसद है।
0 मुख्यमंत्री से आपकी मुलाकात हुई, जिसमें आपने अपना पक्ष रखा है।
00 मुख्यमंत्रीजी ने मेरी बात को गंभीरता से सुना है और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। मैं उनसे न्याय की उम्मीद करती हूं।
0 आपके पति के विरुद्ध हुई कार्रवाई को आप किस तरह देखती हैं?
00 बिना जांच किए पति के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया गया, जब एक विधायक के साथ ऐसा पुलिस का रवैया है तो आम लोगों के साथ कैसा होगा, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।
0 क्या आप यह कह रही हैं कि यह पुलिस के आतंक का एक नमूना है?
00 बिल्कुल पुलिस का जिले में आतंक है। बिना तथ्यों की जांच किए सीधे कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से ऐसी स्थिति में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती।
0 आपने रेत तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने ज्ञापन दिया है। अगर कार्रवाई नहीं होगी तो आपका अगला कदम क्या होगा?
00 रेत तस्करों पर कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में क्षेत्र की जनता से राय लेने के बाद यह तय किया गया है कि एक निश्चित समय तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। जनता के निर्णय और मंशा के अनुरूप ही आगे कदम उठाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news