राजनांदगांव

2008 बैच के आईपीएस श्रवण होंगे एसएसपी
22-Dec-2021 2:06 PM
2008 बैच के आईपीएस श्रवण होंगे एसएसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर।
भारतीय पुलिस सेवा 2008 बैच के पुलिस अफसर डी. श्रवण एसएसपी पद पर पदोन्नत हो गए हैं। वर्तमान में वह राजनांदगांव में बतौर एसपी पदस्थ हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस में उनकी काबिल अफसरों में गिनती होती है। कोंडागांव में उन्होंने बतौर एसपी के रूप में कार्य शुरू किया था। बाद में वह सुकमा, कोरबा, बस्तर, मुंगेली के बाद राजनांदगांव में पदस्थ हुए। करीब डेढ़ साल से राजनांदगांव में एसपी रहते हुए डी. श्रवण ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। चिटफंड कंपनी के आपराधिक मामलों में उन्होंने त्वरित कार्रवाई की है। साथ ही कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए कई उपाय भी किए हैं। जेएनयू के छात्र रहे श्रवण को सरकार ने एसएसपी पद पर प्रमोट किया है। पिछले दिनों उनके बैच के अफसरों को एसएसपी के रूप में पदोन्नति मिली थी। तकनीकी कारणों से उनका नाम छूट गया था। अब सरकार ने उन्हें भी एसएसपी पदोन्नतत किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news