बस्तर

ओडिशा-मलकानगिरी के पत्रकारों की गिरफ्तारी का विरोध
22-Dec-2021 4:45 PM
ओडिशा-मलकानगिरी के पत्रकारों की गिरफ्तारी का विरोध

एसपी के खिलाफ लामबंद हुए 4 राज्यों के सैकड़ों पत्रकार, रैली-धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 दिसंबर।
ओडिशा के मलकानगिरी के पत्रकार विक्रम केसरी, राहुल गिलेरी, चन्द्रो कांतो पंडा, प्रदीप कुमार महाराणा और अविनाश बेहरा की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को मलकानगिरी मुख्यालय में जंगी रैली और धरना-प्रदर्शन किया गया। आंदोलन में छतीसगढ़, तेलंगाना आंध्रप्रदेश के पत्रकारों सहित ओडिशा के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मंगलवार को 4 राज्यों के सैकड़ों पत्रकार मलकानगिरी मुख्यालय में सुबह से ही इक_ा होने लगे थे। दोपहर 12 बजे के करीब बसस्टैंड से रैली निकाली गई, जो कालीमेला चौक, नगर कोतवाली, कलेक्ट्रेट होते हुये एसपी ऑफिस पहुँची। इस बीच कलेक्ट्रेट के सामने पत्रकारों ने सडक़ पर बैठ कर नारेबाजी की, यही नजारा एसपी ऑफिस के सामने भी देखने को मिला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए पत्रकारों को रिहा करने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन में दंतेवाड़ा के पत्रकार बप्पी रॉय ने कहा कि आज 5 पत्रकारों को जेल में डाला गया है, उनके समर्थन में आये और पत्रकारों को भी जेल में डाल दें, इससे कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। जगदलपुर के पत्रकार हरजीत सिंह पप्पू ने कहा कि एकतरफा पुलिसिया कार्रवाई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है।

राजेश दास ने मंच से कहा कि पत्रकारों के कलम को दबाने का जो प्रयास है, बर्दास्त से बाहर है। धर्मेंद्र महापात्र ने कहा कि पत्रकारों के साथ हुई कार्रवाई निंदनीय है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व 5 पत्रकार अस्पताल में रिपोर्टिंग करने गये थे, इसी दौरान पुलिस ने पत्रकारों को गिरफ़्तार किया और विभिन्न धाराओं के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस बीच जमानत होने नहीं दिया, जिसे लेकर पत्रकार आक्रोशित हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news